श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा नए लुक में नजर आ रहे हैं. दरअसल, पुजारा ने अपना लुक बदल लिया है. पुजारा लंबे समय से दाढ़ी-मूंछ में नजर आ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी दाढ़ी शेव कर ली है और अब वह सिर्फ मूछों में नजर आ रहे हैं.
पुजारा के नए लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और 3 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. पुजारा का लुक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड बून की तरह लग रहा है.
चेतेश्वर पुजारा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धूम मचाने को तैयार हैं. फिलहाल वह कोलकाता टेस्ट में 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उन्होंने इस सीरीज से पहले जमकर पसीना बहाया है. चेतेश्वर पुजारा इस सीरीज के साथ-साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर भी अच्छी तैयारी के लक्ष्य से काफी मेहनत कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12 दोहरे शतक जड़ चुके हैं और टीम इंडिया के लिए वो टेस्ट में सबसे मजबूत बल्लेबाज हैं. पुजारा काउंटी में नाटिंघमशर की ओर से भी खेले हैं और फिर रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व भी किया है.
Breaking the wall of ignorance this No Same November. This month is not about letting it go but owning your mo. Think #MOThanABeard #newlook #breakthebeard #WednesdayWisdom pic.twitter.com/WR8s9dCYdZ
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) November 15, 2017
पहले दिन टीम इंडिया की खराब शुरुआत
कोलकाता टेस्ट के पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 17 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे (0 रन) और चेतेश्वर पुजारा (8 रन) क्रीज पर हैं. रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवर ही डाले जा सके है. कप्तान विराट कोहली समेत लोकेश राहुल और शिखर धवन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.