scorecardresearch
 

पुजारा बोले- विदेशी दौरों पर स्लिप में खड़े होंगे स्पेशलिस्ट फील्डर्स

पुजारा ने कहा कि टीम इंडिया विदेशी दौरों पर स्पेशलिस्ट स्लिप फील्डर्स का इस्तेमाल टीम करेगी.

Advertisement
X
रहाणे, कोहली और पुजारा
रहाणे, कोहली और पुजारा

Advertisement

भारत ने घरेलू सीरीज में स्लिप फील्डिंग में कई खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है, लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि टीम इंडिया विदेशी दौरों पर स्पेशलिस्ट स्लिप फील्डर्स का इस्तेमाल टीम करेगी. श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम ने सीरीज में स्लिप में कई खिलाड़ियों को आजमाया. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय फील्डर्स ने स्लिप में कई कैच छोड़े थे.

पुजारा ने कहा, 'हम इस बारे में चर्चा कर रहे हैं. हम कुछ खिलाड़ी तय करेंगे जो स्लिप में खड़े होंगे.' भारत को अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है. पुजारा ने कहा, 'हम जब दक्षिण अफ्रीका पहुंच जाएंगे तब इस पर और चर्चा करेंगे.'

पुजारा ने इस साल टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज कराया, लेकिन उनका मानना है कि उन्हें अभी और सुधार करना है.

Advertisement

पुजारा ने कहा, '2017 की बात करें तो यह मेरे लिए शानदार रहा है. लेकिन, मेरा मानना है कि मैं और अच्छा कर सकता था. सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है. कुछ जगहें हैं जहां सुधार करना है.'

पुजारा ने कहा, 'भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी अब काफी बेहतर हो गई है और मुझे लगता है कि टीम के तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए इस सीरीज में परेशानी का सबब बन सकते हैं.'

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए पांच तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

पुजारा ने स्पिन गेंदबाजों रविंचद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी को भी सराहा. पुजारा ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि यह केवल स्पिन गेंदबाज हैं. अगर आप इनके खेल की ओर देखें, तो इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अश्विन और जडेजा सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं, जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में डाल सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement