टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, पुजारा ईडन गार्डन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचों दिन बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के 9वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे पहले यह रिकॉर्ड 57 साल पहले भारतीय बल्लेबाज एमएल जयसिम्हा द्वारा कोलकाता में ही बनाया गया था.
चेतेश्वर पुजारा ने कोलकाता टेस्ट के पहले दिन नाबाद 8 रन, दूसरे दिन नाबाद 39 रन, तीसरे दिन 5 रन, चौथे दिन नाबाद 2 रन और पांचवें दिन 22 रन बनाए. पुजारा से पहले यह कारनामा करने वाले भारतीय एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री थे. मजे की बात ये रही कि इन दोनों ने भी ईडन गार्डन्स में यह उपलब्धि हासिल की थी.
एमएल जयसिम्हा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में ही 1960 में टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी की थी. वहीं रवि शास्त्री भी 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डंस मैदान पर टेस्ट मैच के पांच दिन बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे थे. इसके अलावा टेस्ट मैच में लगातार पांच दिन तक क्रीज पर उतरने वाले बल्लेबाजों में जयसिम्हा, रवि शास्त्री के अलावा जेफ्री बॉयकॉट, किम ह्यूज, एलन लैंब, एड्रियन ग्रिफिथ, एंड्रू फ्लिंटॉफ और एल्विरो पीटरसन का नाम शामिल था और अब पुजारा भी इस क्लब में शामिल हो गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांच दिन बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज
1. एमएल जयसिम्हा (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 23 जनवरी 1960
2. जेफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया नॉटिंघम 28 जुलाई 1977
3. किम ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 28 अगस्त 1980
4. एलन लैंब (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज लॉर्ड्स 28 जून 1984
5. रवि शास्त्री (भारत) बनाम इंग्लैंड कोलकाता 31 दिसंबर 1984
6. एड्रियन ग्रिफिथ (वेस्टइंडीज) बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन 16 दिसंबर 1999
7. एंड्रू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड) बनाम भारत मोहाली 9 मार्च 2006
8. एल्विरो पीटरसन (साउथ अफ्रीका) बनाम न्यूजीलैंड वेलिंग्टन 23 मार्च 2012
9. चेतेश्वर पुजारा (भारत) बनाम श्रीलंका कोलकाता 16 नवंबर 2017
कोलकाता टेस्ट में पुजारा की बल्लेबाजी
पहले दिन: 8* रन 32 गेंद
दूसरे दिन: 39* रन 70 गेंद
तीसरे दिन: 5 रन 15 गेंद
चौथे दिन: 2* रन 9 गेंद
पांचवें दिन: 22 रन 51 गेंद