जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के चयन के साथ ही चयनकर्ताओं ने भारत ‘ए’ टीम का भी चयन किया. सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ जुलाई अगस्त में होने वाली 2 चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारत ‘ए’ टीम की बागडोर सौंपी गई है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद भविष्य की टीम इंडिया तैयार करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.
चयनसमिति ने 22 से 25 जुलाई और 29 जुलाई से एक अगस्त के बीच चेन्नई में होने वाले मैचों के लिये 15 सदस्यीय टीम का चयन किया. टीम इंडिया की ओर से 27 टेस्ट मैचों में खेलने वाले पुजारा टीम की कप्तानी करेंगे जो अनुभव और युवाओं का मिश्रण है.
उदीयमान खिलाड़ियों कर्नाटक के बल्लेबाज और भारत की तरफ से दो टेस्ट मैच खेल चुके लोकेश राहुल, आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुंबई के श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और तमिलनाडु के बाबा अपराजित को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया गया है.
गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी उमेश यादव, वरुण एरोन, अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा पर होगी. तमिलनाडु के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद, राजस्थान के ऑफ स्पिनर करुण नायर और विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा को भी टीम में लिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने प्रदर्शन की बदौलत नमन ओझा के पास सीनियर टीम में विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का मौका होगा.
भारत ‘ए’ टीम इस प्रकार है: चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), लोकेश राहुल, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, नमन ओझा, विजय शंकर, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, शार्दुल ठाकुर, वरुण एरोन, अभिमन्यु मिथुन, उमेश यादव, श्रेयास गोपाल और बाबा अपराजित.