scorecardresearch
 

IPL में किसी ने नहीं खरीदा, चेतेश्वर पुजारा चले काउंटी क्रिकेट खेलने

चेतेश्वर पुजारा ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चलते हुए इंग्लैंड की मशहूर काउंटी यॉर्कशायर के साथ करार किया है. वह इस सत्र के शुरुआती चरण में इस काउंटी टीम की तरफ से खेलेंगे.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा की फाइल फोटो
चेतेश्वर पुजारा की फाइल फोटो

चेतेश्वर पुजारा ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चलते हुए इंग्लैंड की मशहूर काउंटी यॉर्कशायर के साथ करार किया है. वह इस सत्र के शुरुआती चरण में इस काउंटी टीम की तरफ से खेलेंगे. यॉर्कशायर ने पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान के आखिरी क्षणों में हटने के कारण पुजारा को अनुबंधित किया है. पिछले सीजन में डर्बीशायर के लिए खेले थे चेतेश्वर पुजारा

Advertisement

BCCI से मिली खेलने की अनुमति
आपको बता दें कि पुजारा को किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा और इसलिए वह काउंटी टीम की तरफ से खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे. ईसीबी की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार पिछले साल कुछ समय के लिये डर्बीशायर की तरफ से खेलने वाले 27 वर्षीय पुजारा को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से भी अनुमति मिल गई है. पुजारा के शर्मनाक रिकॉर्ड्स

पुजारा से हैं ढेरों उम्मीदें
तेंदुलकर और युवराज सिंह के बाद पुजारा तीसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे जो यॉर्कशायर की तरफ से खेलेंगे. यॉर्कशायर के क्रिकेट निदेशक मार्टिन माक्सन ने कहा, 'यूनिस का आखिरी क्षणों में करार से हटना निराशाजनक है, लेकिन पुजारा बेहतरीन खिलाड़ी है जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब है. वह दायें हाथ का बेजोड़ बल्लेबाज है और क्रीज पर पांव जमाए रखता है. हमारे नए अभियान के शुरुआती चरण में वह हमारे लिये अहम साबित होगा.'

Advertisement

अब तक 27 टेस्ट मैचों में 47.11 की औसत से रन बनाने वाले पुजारा ने कहा कि वह यॉर्कशायर की तरफ से खेलने को लेकर उत्साहित हैं. पुजारा ने कहा, 'मैं बेहद उत्साहित हूं और यॉर्कशायर के साथ करार करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. क्लब का इतिहास बेजोड़ है.'

यॉर्कशायर से जुड़ने से उत्साहित हैं पुजारा
उन्होंने कहा, 'मैं काउंटी क्रिकेट के अपने पिछले अनुभव के बाद अब इंग्लैंड लौटने को लेकर उत्साहित हूं. मैंने अपने पिछले अनुभव का पूरा आनंद लिया और इसलिए यॉर्कशायर ने जब मेरे सामने प्रस्ताव रखा तो मैंने तुरंत हां कर दी. सचिन तेंदुलकर जिस काउंटी से खेले थे उसकी तरफ से खेलना बहुत अच्छा अहसास है. उम्मीद है कि मैं उसकी सफलता में योगदान दूंगा.'

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement