India Vs South Africa, Cheteshwar Pujara: साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिली है. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया, जिसके बाद केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कर शतकीय साझेदारी की.
लेकिन जैसे ही टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, तब दो बॉल पर दो विकेट गिर गए. टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा तो पहली बॉल पर ही अपना विकेट गंवा बैठे.
दरअसल, टीम इंडिया की पारी का जब 41वां ओवर चल रहा था तब लुंगी नगीदी बॉलिंग कर रहे थे. उन्होंने सबसे पहले मयंक अग्रवाल को LBW आउट किया, अंपायर ने तो नॉटआउट दिया था लेकिन रिव्यू में मयंक अपना विकेट गंवा बैठे.
☝ 40.2 Mayank Agarwal - 60: LBW
— SuperSport 🏆 (@SuperSportTV) December 26, 2021
☝ 40.3 Cheteshwar Pujara - 0: caught by Petersen
𝐓𝐰𝐨 𝐢𝐧 𝐭𝐰𝐨 for Lungi Ngidi as he provides a much-needed breakthrough for the Proteas
📺 Stream #SAvIND live: https://t.co/0BMWdeEYT3 pic.twitter.com/xHh6cMze6g
इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा आए, लेकिन उन्होंने जैसे ही पहली बॉल खेली उनका एज लगा और शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर ने पुजारा का कैच लपक लिया.
लंबे वक्त से फॉर्म पर खड़े हो रहे सवाल
चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म पर लंबे वक्त से सवाल खड़े हो रहे हैं, उनके बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकल रहा है. चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था. इतना ही नहीं वह उसके बाद कुछ ही मौकों पर अर्धशतक भी स्कोर कर पाए हैं.
हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ से पहले चेतेश्वर पुजारा ने कहा था कि वह बिल्कुल भी दबाव में नहीं हैं, वह रन स्कोर कर रहे हैं सिर्फ शतक नहीं आ रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2021 में उन्होंने 28.58 की औसत से रन बनाए हैं. 2021 में चेतेश्वर पुजारा ने 14 मैच में सिर्फ 686 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 फिफ्टी जड़ी हैं.