scorecardresearch
 

सेंचुरी लगाकर गेल ने मैदान पर किया 'डांस'

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) का सबसे तेज सैकड़ा लग चुका है और ये सेंचुरी निकली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले से.

Advertisement
X
क्रिस गेल
क्रिस गेल

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) का सबसे तेज सैकड़ा लग चुका है और ये सेंचुरी निकली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले से. गेल ने 46 गेंद पर 5 चौके और 11 छक्कों की मदद से 100 रन ठोके और 57 गेंद पर 117 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

गेल ने सेंचुरी का जश्न भी खास अंदाज में मनाया. सेंचुरी जड़ते ही गेल ने दोनों हाथ हवा में लहराकर कूद कर अपनी खुशी जाहिर की. अपने आतिशी खेल के अलावा गेल को उनके शानदार डांस के लिए भी जाना जाता है. देखिए गेल ने कैसे मनाया अपने शतक का जश्न-



इसके अलावा गेल ने आईपीएल में अपनी पांचवीं सेंचुरी भी पूरी की. आईपीएल-8 में गेल का यह पहला शतक है, जबकि आईपीएल में अब तक उनका यह पांचवां शतक है. गेल पहले से ही आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

गेल से पहले आईपीएल-8 में एकमात्र शतक चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्लम ने लगाया था. गेल ने बुधवार को 46 गेंदों में पांच चौके और 11 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. आईपीएल की किसी एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है. गेल ने 23 अप्रैल, 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी में 17 छक्के लगाए थे.

Advertisement
Advertisement