scorecardresearch
 

IPL के उद्घाटन समारोह में परफार्म करेंगे ब्राउन

अमेरिकी गायक क्रिस ब्राउन इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के उद्घाटन समारोह में पहली बार भारत में परफार्म करेंगे.

Advertisement
X
क्रिस ब्राउन
क्रिस ब्राउन

अमेरिकी गायक क्रिस ब्राउन इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के उद्घाटन समारोह में पहली बार भारत में परफार्म करेंगे. ब्राउन के साथ अमेरिकी बैंड मेजर लेजर, इंग्लिश रैपर फ्यूज ओडीजी और जमैका अमेरिका मूल के रिकार्डिंग आर्टिस्ट नेलाह थोरबोर्न भी आठ अप्रैल को होने वाले इस समारोह के दौरान मंच पर नजर आएंगे.

Advertisement

क्रिस ब्राउन ने एक बयान में कहा, ‘हम पहली बार भारत में होने वाले अपने परफार्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं. उम्मीद है कि यह काफी मनोरंजक होगा.’ इनके साथ ही बालीवुड स्टार रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, कैटरीना कैफ और योयो हनी सिंह भी आकर्षण का केंद्र होंगे.

रणवीर ने कहा, ‘मैं अपना परफार्मेंस दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों को समर्पित करता हूं.’

आईपीएल के उद्घाटन समारोह का प्रसारण मुंबई में सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पर शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement