scorecardresearch
 

क्रिस गेल को बेटा नहीं बेटी हुई है, नाम रखा ब्लश

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बुधवार की रात बेटी होने की सूचना दी है. गेल ने अपनी बेटी का नाम ब्लश रखा है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस बाबत पोस्ट किया.

Advertisement
X
क्रिस गेल अपनी लाइफ पार्टनर नताशा बैरिज केे साथ
क्रिस गेल अपनी लाइफ पार्टनर नताशा बैरिज केे साथ

Advertisement

वेस्टइंडीज के क्रिकेट दिग्गज क्रिस गेल ने एक तस्वीर के जरिए बेटी होने की सूचना दी है. आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर के लिए शुरुआती कुछ मैच खेलने के बाद गेल अचानक वेस्टइंडीज रवाना हो गए.

हवाई उड़ान के दौरान उन्होंने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपनी पत्नी नताशा ब्रिज को यह सूचित किया था कि वो पहुंच रहे हैं. इसके बाद उनके टीम के साथी सरफराज ने यह सूचना दी थी कि उन्हें बेटा हुआ है लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज ने बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे इंस्टाग्राम पर फिर एक पोस्ट किया और इसमें उन्होंने बताया कि बेटी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी शेयर किया. गेल ने अपनी बेटी का नाम ब्लश रखा है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस बाबत पोस्ट किया.

Advertisement

उन्होंने इसमें अपनी और अपनी लेडी लव नताशा बैरिज की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘हम दो घंटे पहले आई अपनी बेटी ब्लश का इस दुनिया में स्वागत करते हैं, भगवान का शुक्र है. किसी की भावनाओं की सबसे बड़ी अनुभूति और उपहार. बहुत बड़ा अनुभव जिसके पल पल का गवाह बना. ताशा को शुभकामनाएं देना है, मजबूत महिला.’

देखें इस खबर को कैसे शेयर किया

इसके बाद गेल के लिए बधाइयों का तांता लग गया. गेल ने अब से कुछ देर पहले ही एक ट्वीट के जरिए मैसेज देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद किया.

 

इससे पहले भी गेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसे देखना आप जरूर पसंद करेंगे.

 

Was about to invite Siri to South Beach for a drink and this how she reacts 😄. She's so hype 😏

A video posted by KingGayle 👑 (@chrisgayle333) on

Advertisement
Advertisement