वर्ल्ड कप में पहला दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले क्रिस गेल पर्थ में टीम इंडिया के खिलाफ शुक्रवार को फिर फेल हो गए. अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दुनियाभर के गेंदबाजों को डराने वाले गेल टीम इंडिया के खिलाफ पिछली बीस पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.
2006 में गेल ने टीम इंडिया के खिलाफ शतक आखिरी शतक लगाया था और उसके बाद से उन्होंने भारत के खिलाफ कोई वनडे शतक नहीं लगाया है. भारत के खिलाफ पिछले 11 वनडे मैचों में गेल 50 के पार भी नहीं गए हैं. टीम इंडिया के खिलाफ पिछली 20 पारियों में वो सिर्फ 471 रन बना पाए हैं, जिनमें उनका औसत लगभग 23 का रहा है, जबकि उनका करियर औसत 37.30 का है.
पर्थ के मैच से पहले वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर रिची रिचर्ड्सन ने टीम इंडिया को चेतावनी दी थी कि क्रिस गेल कहर ढाने के मूड में हैं. लेकिन गेल को तो छोड़िए, वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया के खिलाफ अपना जलवा नहीं बिखेर पाया.