scorecardresearch
 

सरफराज ने बताया, ‘क्रिस गेल को बेटा हुआ है’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल अपने नवजात बेटे से मिलने के लिए स्वदेश लौट गए हैं. वह बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाला मैच नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
X
हवाई जहाज से अपनी यह तस्वीर खुद क्रिस गेल ने पोस्ट की
हवाई जहाज से अपनी यह तस्वीर खुद क्रिस गेल ने पोस्ट की

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल अपने नवजात बेटे से मिलने के लिए स्वदेश लौट गए हैं. वह बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाला मैच नहीं खेल पाएंगे. गेल इस समय अपनी पार्टनर नताशा बेररिज के साथ समय बिताना चाहते हैं. उन्होंने ट्वीट किया और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की. उन्होंने लिखा, ‘मैं घर के रास्ते में हूं, बेबी.’

बैंगलोर के बल्लेबाज सरफराज खान ने मुंबई के साथ होने वाले मैच से पहले इस बात की पुष्टि की. सरफराज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘गेल पिता बने हैं. उन्हें बेटा हुआ है. वह अपने परिवार और बेटे से मिलने अपने देश लौट गए हैं.’

सरफराज ने आईपीएल के इस सत्र के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 गेंदों में 35 रनों की पारी खेल सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था.

Advertisement

सरफराज ने कहा, ‘मैं आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं. इस सत्र के पहले मैच के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने मेरा हौसला बढ़ाया और मुझसे अपना स्वाभविक खेल खेलने को कहा.’

युवा बल्लेबाज ने कहा, ‘हम वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे क्योंकि हमारा ऊपरी क्रम शानदार फॉर्म में है. अगर मुझे बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो मैं हालत के हिसाब से बल्लेबाजी करूंगा. सीनियर खिलाड़ियों ने बताया है कि अलग-अलग परिस्थितियों में कैसे खेलना है और कड़े हालात का कैसे मुकाबला करना है.’

सरफराज ने कहा, ‘पिछले आईपीएल से इस आईपीएल तक मैंने काफी कुछ सीखा है. मैंने इस बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था जहां मैंने कोच राहुल द्रविड़ से काफी कुछ सीखा. मैं इस साल भी काफी कुछ सीख रहा हूं. शेन वाटसन भी टीम में हैं. इसलिए टीम में काफी अनुभव है.’

Advertisement
Advertisement