Chris Gayle: क्रिकेट से दूर चल रहे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल लगातार सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. यह तुरंत ही वायरल भी हो जाते हैं. मैदान पर अपने बल्ले से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले क्रिस गेल ने इस बार फिर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने धमाका मचा दिया है.
क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अलग ही कार्निवल वाले लुक में नजर आ रहे हैं. वीडियो में क्रिस गेल एक बैक साइड में टांगकर जिम के अंदर एंट्री करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में गेल का काफी फनी लुक दिख रहा है.
दो मिनट में एब्स बनाने आए क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल इस बार जिम में एक अलग ही मूड के साथ एंट्री करते हैं. वह दो मिनट के अंदर 'एब्स' बनाने के लिए जिम में एंट्री करते हैं. यह बात वह खुद भी स्वीकार करते दिखाई दे रहे हैं. गेल की यह बात सुनकर भारतीय टीम के सिक्सर किंग रहे युवराज सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पाते और कमेंट करते हुए हंसी वाली इमोजी शेयर करते हैं.
जिम में एंट्री करते हुए क्रिस गेल कहते हैं, 'मैं यहां कड़ी मेहनत करने आया हूं. मुझे 'एब्स' बनाने हैं, वो भी सिर्फ दो मिनट के अंदर. इसके बाद कार्निवल मनाएंगे.' युवराज के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी हंसी वाली इमोजी शेयर की. जबकि अन्य यूजर्स ने कमेंट्स करते हुए क्रिस गेल के जमकर मजे लिए.
आईपीएल नीलामी के दौरान भी मजाक किया था
बता दें कि क्रिस गेल का मजाकिया अंदाज सुर्खियों में रहता हैं. हाल ही में उनके साथी खिलाड़ी निकोलस पूरन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन में 16 करोड़ रुपये में बिके थे. तब भी क्रिस गेल ने कमेंट्री के दौरान ऐसा मजाक किया था, जिससे सभी जमकर हंसे थे. क्रिस गेल ने कमेंट्री के दौरान ही फोन करने की एक्टिंग करते हुए कहा था- निक्की पी, (निकोलस पूरन) मैंने जो पैसे तुमको उधार दिए थे, क्या अब वो मुझे वापस लौटा सकते हो.
Watch! ▶️ Reason number 175* why we have @henrygayle as one of our #TATAIPLAuction experts 😅
— JioCinema (@JioCinema) December 23, 2022
CC @nicholas_47 https://t.co/cNVWdwyohQ pic.twitter.com/vrM2KX0Lnk
43 साल के क्रिस गेल ने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में क्रिकेट खेली थी. वह अपनी वेस्टइंडीज टीम और आईपीएल से भी बाहर चल रहे हैं. गेल ने विंडीज के लिए आखिरी मैच नवंबर 2021 को खेला था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में 15 रन बनाए थे.