scorecardresearch
 

टी20: गेल के तूफान के आगे बौना पड़ा 231 का स्कोर

एक टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के आगे यह स्कोर भी फेल हो गया.

Advertisement
X
क्रिस गेल
क्रिस गेल

एक टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के आगे यह स्कोर भी फेल हो गया.

Advertisement

गेल की फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी, हारा द. अफ्रीका

वेस्टइंडीज ने गेल की 41 गेंदों में नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से 90 रन की पारी के बूते इस मैच में मेजबान टीम को 6 विकेट से हरा दिया. यह टी 20 अंतरराष्ट्रीय ही नहीं बल्कि टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने का नया रिकॉर्ड है. टी20 में इससे पहले का रिकॉर्ड ससेक्स के नाम पर था जिसने पिछले साल एसेक्स के खिलाफ 226 रन का लक्ष्य हासिल किया था. अंतरराष्ट्रीय टी20 में इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 211 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था.

क्रिस गेल की इस तूफानी पारी के आगे दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का शतक बेकार चला गया. इस मैच में डु प्लेसिस ने 56 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 119 रन बनाए. उन्होंने डेविड मिलर (47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Advertisement

इसके जवाब में पहले मैच में 77 रन बनाने वाले गेल ने मार्लोन सैमुअल्स (60 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 152 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. बाद में कप्तान डेरेन सैमी ने केवल सात गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए जिससे वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 236 रन बनाकर जीत दर्ज की.

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement