आखिर वर्ल्ड कप में चल ही गया वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का बल्ला और वो भी ऐसी धुंआधार पारी के साथ कि उन्होंने वर्ल्ड कप और वनडे के कई रिकॉर्ड एक साथ तोड़ डाले. क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक कई बड़ी पारियां खेली गई हैं लेकिन क्रिकेट के इस महाकुंभ में अब तक किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक नहीं जड़ा था और जिम्बाब्वे के खिलाफ मनुका ओवल में खेलते हुए गेल ने यह कारनामा कर डाला. अपनी 215 रनों की पारी के दौरान गेल ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों का गैरी कर्स्टन का रिकॉर्ड तोड़ डाला. कर्स्टन ने 1996 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ नाबाद 188 रनों की पारी खेली थी. वैसे यह वनडे क्रिकेट में लगा पांचवां दोहरा शतक है.
इस दोहरे शतक के साथ ही गेल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले गैर भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं. इससे पहले वनडे क्रिकेट में चार दोहरे शतक लगे हैं और चारों मौके पर यह भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए हैं. वनडे का पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है. यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि यह पहला दोहरा शतक भी 24 फरवरी को ही लगाया गया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन ने 200 रनों की यह पारी 2010 में खेली थी.
इसके बाद भारत के ही वीरेंद्र सहवाग (219) ने दिसंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट का दूसरा दोहरा शतक लगाया. इसके बाद लगे दोनों दोहरे शतक भारत के रोहित शर्मा ने जड़ा, नवंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी.
अपनी इस पारी के दौरान क्रिस गेल ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ डाले:
1. गेल का दोहरा शतक 138वें गेंद में बना जो इस लिहाज से उन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक का वीरेंद्र सहवाग (140 गेंद) का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.
2. वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड. गेल ने अपनी पारी के दौरान 16 छक्के जड़े.
3. अपनी पारी के दौरान 16 छक्कों के साथ गेल वर्ल्ड कप और वनडे क्रिकेट की एक पारी में रोहित शर्मा और ए बी डिविलियर्स के साथ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
4. गेल और सैमुअल्स ने वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. इससे पहले वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 311 रनों की थी जो राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के बीच 1999 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए बनी थी.
5. गेल और सैमुअल्स के बीच 372 रनों की साझेदारी वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भी बन गई है.
6. क्रिस गेल इसके साथ ही वेस्टइंडीज के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ा है.
7. यह जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेली गई सबसे बड़ी पारी भी बन गई है. उन्होंने कपिल देव के नाबाद 175 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा.
8. जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज की ओर से सबसे बड़ी पारी. इससे पहले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गार्डन ग्रीनीज के नाम यह रिकॉर्ड था जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में नाबाद 105 रनों की पारी खेली थी.
9. गेल ने अपनी पारी के दौरान ब्रायन लारा और दिनेश रामदीन के 169 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा डाला. अब तक यह वेस्टइंडीज की ओर से खेली गई सबसे बड़ी वनडे पारी थी.
10. यह जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप में बनाई गई 15वीं सेंचुरी है. वैसे सैमुअल के शतक के बाद यह संख्या 16 हो गई है.
11. क्रिस गेल वनडे क्रिकेट में पहले से ही वेस्टइंडीज के सबसे अधिक शतक लगाने वाले प्लेयर हैं. इस शतक के साथ ही उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स को पीछे छोड़ते हुए कोहली और गांगुली की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अब शतकों के मामले में इनसे आगे केवल सनथ जयसूर्या (28), रिकी पोंटिंग (30) और सचिन तेंदुलकर (49) हैं.
12. पारी के दौरान क्रिस गेल जैसे ही 79 रनों पर पहुंचे उनके कुल वनडे रनों का आंकड़ा 9000 पर पहुंच गया. इसके साथ ही गेल उन क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने वनडे में 9 हजार से अधिक रन बनाए हैं. अब वनडे में गेल के रनों का आंकड़ा 9136 पर पहुंच गया है.