scorecardresearch
 

IPL Auction 2023: 'मेरे उधार पैसे वापस दो', 16 करोड़ में बिके निकोलस पूरन, तो क्रिस गेल ने लिए मजे

IPL 2023 के लिए हुई नीलामी में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन 16 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. पूरन को इतनी राशि मिलने के बाद क्रिस गेल ने उन पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया. गेल ने पूरन से अपने उधारी के पैसे मांग लिए. इसका वीडियो भी वायरल हुआ...

Advertisement
X
Chris Gayle and Nicolas Pooran (Jio and Getty)
Chris Gayle and Nicolas Pooran (Jio and Getty)

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की सीजन के लिए नीलामी शुक्रवार (23 दिसंबर) को हो गई है. इसमें वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सभी को चौंकाया है. किसी को उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन पर नीलामी में करोड़ों रुपये की बोली लगी है. यह बात जानने के बाद उनकी ही साथी खिलाड़ी क्रिस गेल ने शानदार अंदाज में उनके मजे लिए.

Advertisement

आईपीएल नीलामी के ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा पर कमेंट्री पैनल में क्रिस गेल भी मौजूद रहे थे. इसी दौरान जब उनके सामने पूरन के बिकने की बात सामने आई, तो उन्होंने भी मजेदार जवाब दिया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूरन से अपने उधार दिए हुए पैसे मांग लिए. इसके बाद पैनल में मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

क्रिस गेल का यह मजाकिया वीडियो वायरल

दरअसल, नीलामी में पूरन पर यह बड़ा दाव लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने लगाया. नीलामी में पूरन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. उन्हें लखनऊ टीम ने 16 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. आईपीएल की इस टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है.

नीलामी के दौरान कमेंट्री पैनल में क्रिस गेल को बताया गया कि पूरन 16 करोड़ में बिके हैं. तो यह सुनने के बाद गेल ने अपना मोबाइल उठाया और बात करने की एक्टिंग करते हुए कहा, 'निक्की पी, (निकोलस पूरन) मैंने जो पैसे तुमको उधार दिए थे, क्या अब वो मुझे वापस लौटा सकते हो.' गेल का यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

पूरन ने आईपीएल में तीन टीमों के लिए क्रिकेट खेली

बता दें कि निकोलस पूरन ने अब तक आईपीएल में 47 मैच खेले, जिसमें 26.06 की औसत से 912 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी जमाईं. आईपीएल में अब तक पूरन ने मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिकेट खेली है. पिछले सीजन में वह हैदराबाद टीम में थे.

43 साल के क्रिस गेल ने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में क्रिकेट खेली थी. वह अपनी वेस्टइंडीज टीम और आईपीएल से भी बाहर चल रहे हैं. गेल ने विंडीज के लिए आखिरी मैच नवंबर 2021 को खेला था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में 15 रन बनाए थे.

 

Advertisement
Advertisement