पिछले साल विश्व कप के दौरान एक महिला के साथ कथित अशिष्टता के आरोपों से घिरे वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने फेयरफैक्स मीडिया के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही शुरू करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के एक प्रमुख वकील की सेवाएं मांगी है.
महिला पत्रकार के साथ किया फ्लर्ट
बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते समय टेन स्पोर्ट्स की महिला पत्रकार मेल मैक्लाघलिन के साथ साक्षात्कार की व्यापक तौर पर आलोचना किए जाने के बाद गेल के खिलाफ ये आरोप सामने आए हैं. सोमवार को गेल ने 15 गेंद पर 41 रन की विस्फोटक पारी खेली और इसके बाद उन्होंने साक्षात्कार ले रही मैक्लाघलिन से ड्रिंक पर चलने के लिए पूछा था. इसके लिए रेनेगेड्स ने उन पर 10,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया.
गेल ने फेयरफैक्स के आरोपों का खंडन किया
गेल के प्रबंधक साइमन ओटेरी ने एक बयान में कहा कि क्रिस गेल ने फेयरफैक्स द्वारा प्रकाशित किए गए आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि खंडन करने के बावजूद फेयरफैक्स मीडिया ने झूठे और मानहानि करने वाले आरोपों को प्रकाशित करना जारी रखा है जिसे विश्व भर में मीडिया के जरिए खासी प्रमुखता मिल रही है. ओटेरी ने कहा कि इस कारण गेल ने प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई वकील मार्क ओ ब्रायन से संपर्क किया है और उनसे फेयरफैक्स मीडिया के खिलाफ तत्काल मानहानि की कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा है.
गेल के बीबीएल में खेलने पर लग सकता है प्रतिबंध
वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के चैनल 10 की पत्रकार मेल मैकलाघलिन के साथ विवादास्पद टीवी इंटरव्यू के बाद बिग बैग लीग (बीबीएल) के भविष्य के टूर्नामेंटों में खेलने पर प्रतिबंध लग सकता है. गेल ने मैच के बीच में इंटरव्यू के दौरान मेल को मजाकिया लहजे में ‘ड्रिंक’ पर चलने के लिए कहा था जिसके बाद वह तुरंत प्रतिबंध से बच गए लेकिन उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन पर 10000 अमेरिकी डालर का जुर्माना लगाया है और हेराल्ड सन की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें बीबीएल से प्रतिबंधित करने की तैयारी में है.
माफी के बावजूद रिश्ता तोड़ना चाहती है टीम
इस तरह की खबरें भी हैं कि गेल के टूर्नामेंट के बाकी हिस्सा में खेलने पर भी सवालिया निशान है क्योंकि रेनेगेड्स की टीम इस 36 वर्षीय खिलाड़ी के साथ संबंध तोड़ने पर विचार कर रही है. गेल ने हालांकि अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी है लेकिन सीए और बिग बैश के अधिकारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं.