क्रिकेट का महाकुंभ जल्द ही शुरू होने वाला है. क्रिकेट के फैन्स में उत्साह है तो क्रिकेटर्स भी काफी जोश में नजर आ रहे हैं. क्रिकेटर्स खेल की तैयारियों के साथ नए-नए मेकओवर में भी जुट गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल भी क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए नए लुक में नजर आने वाले हैं.
Getting a make
over...fresh look. pic.twitter.com/b99DH2s7CG
— Chris Gayle (@henrygayle) January 27, 2015
क्रिस गेल ने मंगलवार को ट्विटर पर अपनी फोटो पोस्ट कर जल्द ही नए लुक में सामने आने का खुलासा किया. इस तस्वीर में गेल सैलून में बाल कटवाने से ठीक पहले दिख रहे हैं. गेल के ठीक पीछे सैलून में हेयर ड्रेसर भी दिख रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिस गेल जल्द ही न्यू हेयर स्टाइल के साथ नजर आ सकते हैं.