ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और क्रिस लिन के अर्धशतकों के बाद आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो विकेट पर 232 रन बनाए जो मौजूदा आईपीएल सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है. गिल ने 45 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रनों की पारी खेलने के अलावा क्रिस लिन (54) के साथ पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी भी की.
रसेल ने अंत में 40 गेंद में आठ छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 80 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर IPL सीजन 12 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने में KKR की मदद की. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी में उसके तीन बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है. कोलकाता के लिए इस पारी में शुभमन गिल ने 76, क्रिस लिन ने 54 और आंद्रे रसेल ने 80 रन बनाए हैं.
आईपीएल में यह तीसरा मौका है जब किसी टीम के लिए उसके तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी के दौरान 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. इससे पहले साल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के बल्लेबाजों महेला जयवर्धने (55), वीरेंद्र सहवाग (73) और केविन पीटरसन (50) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ही पारी में 50 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया था.
उसके बाद साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर (51), शिखर धवन (77) और केन विलियमसन (54) ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ही पारी में 50 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया था.
IPL में एक ही पारी में तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक
महेला जयवर्धने (55), वीरेंद्र सहवाग (73) और केविन पीटरसन (50) (दिल्ली बनाम मुंबई) 2012
डेविड वॉर्नर (51), शिखर धवन (77) और केन विलियमसन (54) (हैदराबाद बनाम पंजाब) 2017
शुभमन गिल (76), क्रिस लिन (54) और आंद्रे रसेल (80) (कोलकाता बनाम मुंबई) 2019
बता दें कि दो बार की चैंपियन कोलकाता का आईपीएल में यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. वहीं, आईपीएल के इस सीजन का यह सर्वोच्च स्कोर है. रसेल की ताबड़तोड़ पारी के दम पर कोलकाता ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन बटोर लिए. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को गिल और लिन ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 96 रन की शानदार साझेदारी कर बेहतरीन शुरुआत दी. लिन, राहुल चहर की गेंद पर इविन लुईस के हाथों लपके गए. उन्होंने 29 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए.
लिन के आउट होने के बाद गिल ने रसेल के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. गिल ने 45 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए. गिल का सीजन का यह दूसरा अर्धशतक है. इसके बाद रसेल ने कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 15 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की अविजित साझेदारी कर कोलकाता को इस सीजन के सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचा दिया.
रसेल ने अपने आईपीएल करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 40 गेंदों की पारी में छह चौके और आठ छक्के उड़ाए. रसेल का सीजन का यह सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने इसके साथ ही इस सीजन में अपने 50 छक्के भी पूरे कर लिए. कार्तिक ने सात गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया. मुंबई की ओर से राहुल चहर और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट लिया.