scorecardresearch
 

आईपीएल से पहले ही KKR का यह मैच विनर हुआ चोटिल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार हुई खिलाड़ियों की नीलामी में लिन को 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement
X
क्रिस लिन
क्रिस लिन

Advertisement

आईपीएल सीजन 11 से पहले दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन का कंधा चोटिल हो गया है.

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार हुई खिलाड़ियों की नीलामी में लिन को 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए ट्राई सीरीज फाइनल के दौरान लिन का कंधा खिसक गया.

न्‍यूजीलैंड की पारी के नौंवे ओवर में फील्डिंग करते हुए क्रिस लिन डाइव लगाने के चक्कर में कंधा चोटिल करवा बैठे. जिसके बाद लिन को मैदान से बाहर ले जाया गया.

लिन की चोट से केकेआर के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है. आपको बता दें कि क्रिस लिन को कोलकाता की कप्तानी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था. हाल ही में केकेआर के हेड कोच जैक कैलिस ने माना था कि लिन उन खिलाड़‍ियों में से हैं, जिन्‍हें केकेआर का कप्‍तान चुना जा सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल हुए 2017 के आईपीएल में भी क्रिस लिन फील्डिंग करते समय कंधे में चोट के चलते केकेआर के लिए कई अहम मुकाबले नहीं खेल पाए थे.

उस वक्त मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए उस मुकाबले में भी वह कंधा चोटिल करवा बैठे. क्रिस लिन ने मैच के बाद काफी भावुक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने सीधे भगवान से पूछा कि मैंने कुछ गलत किया था?

Advertisement
Advertisement