scorecardresearch
 

ब्रॉड ने नहीं बनने दिया रॉजर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते बनते रह गया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 10वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस रॉजर्स को पवेलियन भेजा और एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बन सका.

Advertisement
X
क्रिस रॉजर्स
क्रिस रॉजर्स

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते बनते रह गया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 10वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस रॉजर्स को पवेलियन भेजा और एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बन सका.

Advertisement

ब्रॉड ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड का सपना...
रॉजर्स इससे पहले लगातार सात टेस्ट पारियों में पचासा जड़ चुके हैं, और अगर वो एक और पचासा जड़ लेते तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाता. 28 गेंद पर 10 रन बनाकर रॉजर्स ब्रॉड की गेंद पर ईयान बेल को कैच थमा बैठे. हालांकि उन्हें विश्वास था कि वो आउट नहीं हैं और कुछ देर मैदान पर खड़े रहे. टीवी अंपायर ने रीप्ले में देखा, रीप्ले से साफ था कि ईयान बेल ने सफाई से कैच लपका है.

ब्रॉड की खूबसूरत बॉल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बनने दिया और रॉजर्स को पवेलियन लौटना ही पड़ा. मैच का दूसरा दिन रॉजर्स के नाम रहा था. हालांकि रॉजर्स थोड़े अनलकी रहे थे और सेंचुरी ठोकने से महज पांच रनों से चूक गए.

Advertisement

लगातार सातवीं पारी में लगाए गए पचासा की मदद से रॉजर्स टेस्ट क्रिकेट के एक खास क्लब में शामिल हो गए थे. वह वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स, जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर, वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल और श्रीलंका के कुमार संगकारा के बाद पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार सात पारियों में हाफसेंचुरी जड़ी.

सलामी बल्लेबाज के तौर पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
हालांकि क्रिस रॉजर्स ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. वो लगातार 7 पारियों में पचासा जड़ने वाले दुनिया के पहले सलामी बल्लेबाज हैं. रॉजर्स ने पहली पारी में 133 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 95 रन बनाए थे.

Advertisement
Advertisement