scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस रोजर्स ने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया और मैदान पर गिर पड़े

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस में दूसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान सुबह चक्कर आने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी तबीयत की जानकारी अब तक नहीं मिली है.

Advertisement
X
स्ट्राइकर एंड से डेविड वॉर्नर तुरंत दौड़ते हुए क्रिस रोजर्स के पास पहुंचे
स्ट्राइकर एंड से डेविड वॉर्नर तुरंत दौड़ते हुए क्रिस रोजर्स के पास पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस में दूसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान सुबह चक्कर आने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी तबीयत की जानकारी अब तक नहीं मिली है. रोजर्स को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन बैटिंग के दौरान चक्कर आने और कुछ नहीं दिखने की वजह से मैदान से बाहर लाया गया था. चौथे दिन, जब दिन का दूसरा ओवर फेंका जा रहा था, नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रोजर्स ने ड्रेसिंग रूम की ओर कुछ इशारा किया. स्ट्राइकर एंड से डेविड वॉर्नर तुरंत दौड़ते हुए रोजर्स की ओर पहुंचे. रोजर्स ने हेलमेट उतारा और फिर मैदान पर एकाएक गिर पड़े.

Advertisement

रोजर्स ने इशारे से यह बताया था कि उसे चक्कर आ रहा है. इसे भांपते हुए फिजियो एलेक्स कोंटोरिस और डॉक्टर पीटर बर्कनर तुरंत दौड़ते हुए मैदान पर पहुंचे. कुछ देर के उपचार के बाद रोजर्स रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. उन्होंने सुबह 44 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी और अपने स्कोर में केवल पांच रन और जोड़े.

अभी पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान नेट्स पर अभ्यास करते हुए डोमिनिका के एक बॉलर की गेंद रोजर्स के हेलमेट पर जा लगी थी. तब सिर में चोट लगने के बाद उन्हें बेहोशी छाने लगी थी. इस कारण वह सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में भी नहीं खेल सके थे. एशेज सीरीज के इसी लार्ड्स टेस्ट के दौरान एक बार फिर रोजर्स को चोट लगी. दूसरे दिन जेम्स एंडरसन की पहली ही गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी. हालांकि इसके बाद वो खेलते रहे थे और उन्होंने पहली पारी में बेशकीमती 173 रन भी बनाए.

Advertisement

हालांकि इसके बाद मैच चलता रहा और अंततः ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट रिकॉर्ड अंतर से जीत कर एशेज सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.

क्लार्क को नहीं पता रोजर्स की हालत कैसी है?
मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने रोजर्स की स्थिति के बारे में बताया, ‘अभी उनकी हालत कैसी है यह नहीं बता सकता लेकिन मुझे यकीन है कि अगले नौ दिनों में फिट होकर वो बर्मिंघम में तीसरा टेस्ट खेलने के लिए फिट होगा.’

क्लार्क ने साथ ही यह भी कहा, ‘आज जो मैदान पर रोजर्स के साथ हुआ उसका वेस्टइंडीज में लगी चोट या फिर पिछले दिन लगी चोट से कोई ताल्लुकात नहीं है. एक्सपर्ट्स को उसे देखने दें और निर्णय लेने दें.’

पहले भी चोटिल हो चुके हैं रोजर्स
रोजर्स को शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान भी चोट लग चुकी है. पिछले साल शॉर्ट लेग पर फील्डिंग के दौरान उन्हें सिर पर चोट लगी थी. रोजर्स खुद कहते हैं कि उन्हें कई बार सिर पर चोट लग चुकी है. पिछले साल ही सिर पर चोट लगने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था. इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड सिर के चोट को बहुत गंभीरता से लेता है. वेस्टइंडीज में चोट लगने के बाद डॉक्टर बर्कनर ने कहा था, ‘किसी क्रिकेटर को सिर में चोट लगने के बाद पूरी तरह जांच के बाद ही खेलने दिया जाएगा. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल की ही तर्ज पर इसके प्रति बेहद गंभीर दृष्टिकोण रखता है.’

Advertisement
Advertisement