ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस रोजर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट रोजर्स के करियर का भी आखिरी टेस्ट होगा.
38 वर्षीय रोजर्स ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. इसके साथ ही यह तय हो गया है कि पांचवे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े क्रिकेटर एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. रोजर्स से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रखा है.
उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलना मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा, मैंने इसे खूब एंजॉय किया. यह मेरी जिंदगी की कुछ खास चीजों में से रही लेकिन यह ठीक उसी प्रकार है कि सभी चीजों का कभी न कभी अंत होता ही है.’
पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड एशेज सीरीज में 3-1 से बढ़त बना चुका है. मंगलवार की यह घोषणा रोजर्स के उस संकेत के बाद आई जिसेमें उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा था वो संभवतः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आखिरी बार खेलेगें.