scorecardresearch
 

क्लार्क को चोट से उबरने के लिए टाइम दीजिएः हसी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी का मानना है कि चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क को चोट से उबरने के लिए दो हफ्ते का और समय दिया जाना चाहिए. चयनकर्ताओं ने उन्हें फिटनेस साबित करने के लिये 21 फरवरी की समयसीमा तय की है.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी का मानना है कि चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क को चोट से उबरने के लिए दो हफ्ते का और समय दिया जाना चाहिए. चयनकर्ताओं ने उन्हें फिटनेस साबित करने के लिये 21 फरवरी की समयसीमा तय की है. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में इस दिन बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप चरण का अपना दूसरा मैच खेलेगा.

Advertisement

हसी ने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘वर्ल्ड कप में धीरे-धीरे लय बनती है और क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तक मुकाबला अधिक कड़ा हो जाता है. आपको टूर्नामेंट के शुरू के बजाय आखिरी चरण में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होती है.’

हसी चाहते हैं कि यदि क्लार्क ग्रुप चरण में नहीं भी खेल पाते हैं तो वह टूर्नामेंट के आखिरी चरण के मैचों में खेलें. वर्ल्ड कप विजेता 2007 की टीम के सदस्य हसी ने कहा, ‘यदि माइकल पहले चार मैच में नहीं खेलता तो मुझे खुशी होगी. वह निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. वह कप्तान है और उसे काफी अनुभव है. वह वर्ल्ड कप में खेल चुका है और हमें उसकी जरूरत है. उसे चोट से उबरने के लिये पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.’

क्लार्क भारत के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. इसके बाद उनकी दाईं हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन किया गया.

Advertisement
Advertisement