चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में 6 विकेट से जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी विभाग के लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही उनकी टीम 8वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने में सफल रही. चेन्नई के गेंदबाजों ने दिल्ली को 9 विकेट पर 147 रनों पर रोक दिया था. चेन्नई ने 19 ओवरों में 4 विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की.
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया वह बेहतरीन था. स्पिनरों को कुछ टर्न मिल रहा था और हमने सही समय पर विकेट निकाले. उनके पास बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और हमारे बाएं हाथ के स्पिनरों ने उनके सामने अच्छा प्रदर्शन किया.’ उन्होंने कहा, ‘अहम चीज लगातार विकेट हासिल करना रही. इसका श्रेय गेंदबाजों को दिए जाने की जरूरत है. कप्तान सिर्फ यही कहता है कि मुझे इसकी जरूरत है. इसके बाद ये उनका काम होता है कि वे कैसे गेंदबाजी करें. हम इस सत्र में अभी जहां पर हैं, उसके लिए गेंदबाजी विभाग को शुक्रिया. ’
Q2: CSK vs DC – Amazing Moments https://t.co/tlsTdMthQo via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) May 11, 2019
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया, लेकिन साथ ही कहा कि उनके लिए यह सत्र शानदार रहा. अय्यर ने कहा, ‘हमारी शुरुआत निराशाजनक रही. हमने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए, जिससे उबरना मुश्किल था. उनके पास शानदार स्पिनर हैं. कोई भी बल्लेबाज पारी को संवार नहीं पाया और अच्छी साझेदारियां नहीं निभाई गई.’
अय्यर ने कहा, ‘हमारे लिए परिणाम निराशाजनक है, लेकिन यह हमारे लिए अच्छी सीख है. हमारे लिए यह सत्र अच्छा रहा है.’ मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
#Yellove-ly swing into the finals! #Thala #ChinnaThala #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/4fY0imYMta
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 11, 2019