scorecardresearch
 

रोस्टन चेज के 8 विकेट से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 381 रनों से रौंदा

Clinical West indies demolish England घरेलू मैदान पर यह वेस्टइंडीज की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत और 91 साल के अपने टेस्ट इतिहास में दुनियाभर में तीसरी सबसे बड़ी जीत है.

Advertisement
X
Clinical West indies demolish England (ICC)
Clinical West indies demolish England (ICC)

Advertisement

ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज के आठ विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज ने ब्रिजटाउन में पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 381 रनों से हराया. वेस्टइंडीज के 628 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने अंतिम छह विकेट सिर्फ 31 रन जोड़कर गंवाए और पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही इंग्लैंड का पांच मैचों में जीत का क्रम भी टूट गया.

घरेलू मैदान पर यह वेस्टइंडीज की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत और 91 साल के अपने टेस्ट इतिहास में दुनियाभर में तीसरी सबसे बड़ी जीत है. चेज ने केनसिंगटन ओवल की टूटती पिच पर चौथे दिन करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर आठ विकेट चटकाए. उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन का भी फायदा मिला.

इंग्लेंड की टीम वेस्टइंडीज के पहली पारी के 289 रनों के जवाब में 77 रनों पर ढेर हो गई थी. मेजबान टीम ने इसके बाद दूसरी पारी छह विकेट पर 415 रन बनाकर घोषित की थी. अंतिम सत्र में कार्यवाहक विकेटकीपर शाई होप ने चेज की गेंद पर सैम कुरेन को स्टंप करके वेस्टइंडीज को जीत दिलाई.

रनों के लिहाज से टेस्ट में वेस्टइंडीज की टॉप-5 जीत

1. इंग्लैंड को 425 रनों से हराया (मैनचेस्टर, 1976)

2. ऑस्ट्रेलिया को 408 रनों से हराया (एडिलेड, 1980)

3. इंग्लैंड को 381 रनों से हराया (ब्रिजटाउन, 2019)

4. ऑस्ट्रेलिया को 343 रनों से हराया (ब्रिजटाउन, 1991)

5. इंग्लैंड को 326 रनों से हराया (लॉर्ड्स, 1950)

पहली पारी में इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया था. दूसरी पारी में भी सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (84) के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. बेन स्टोक्स (34) और जानी बेयरस्टो (30) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.

Advertisement
Advertisement