भारत दौरे पर आए बार्सिलोना, एसी मिलान तथा पेरिस सेंट जर्मेन जैसी दिग्गज टीमों के लिए खेल चुके ब्राजीली फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो उस वक्त बाल-बाल बचे जब उनकी कार के ठीक आगे ट्रैफिक सिग्नल का खंभा गिर गया.
बाल-बाल बचे रोनाल्डिन्हो
दरअसल रोनाल्डिन्हो उत्तरी केरल जिले में होने वाले सैत नागजी फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रमोशन के सिलसिले में केरल आए हुए हैं और यह घटना उस वक्त हुई जब वो नडाक्कावु में एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे.
प्रमोशन के लिए आए हैं केरल
पुलिस के मुताबिक ये ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहा था और रोनाल्डिन्हो को देखने के चक्कर में जब फैन्स उनकी तरफ बढ़े तो यह खंभा रोनाल्डिन्हो की कार के आगे गिर गया. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. रोनाल्डिन्हो को केरल में आठ टीमों के बीच खेले जाने वाले सैत नागजी इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.
देखें वीडियो
#WATCH Close shave for footballer Ronaldinho after non working traffic signal fell in front of his car in Kerala.
https://t.co/3DoRcaaiXC
— ANI (@ANI_news) January 25, 2016