scorecardresearch
 

COA हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का मामला लोकपाल को सौंपने के लिए तैयार

Hardik Pandya and KL Rahul case: प्रशासकों की समिति (COA) गुरुवार को होने वाली बैठक के दौरान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का मामला बीसीसीआई के नवनियुक्त लोकपाल डीके जैन को सौंपेंगे.

Advertisement
X
Hardik pandya, karan johar and KL rahul
Hardik pandya, karan johar and KL rahul

Advertisement

भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (COA) गुरुवार को होने वाली बैठक के दौरान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का मामला बीसीसीआई के नवनियुक्त लोकपाल डीके जैन को सौंपेंगे. राहुल और पंड्या को एक चर्चित टीवी कार्यक्रम के दौरान अभद्र टिप्पणियों के लिए अस्थायी निलंबित किया गया था. लेकिन, बाद में जांच लंबित होने तक उनका निलंबन वापस ले लिया गया था.

उच्चतम न्यायालय ने अब विवादों के निबटान के लिए लोकपाल नियुक्त कर दिया है तो राहुल और पंड्या से जुड़े मामले में भी वही फैसला करेंगे. सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने राहुल और पंड्या विवाद का अलग से जिक्र किए बिना पीटीआई से कहा, ‘लोकपाल की नियुक्ति के बाद सीओए की यह पूर्ण बैठक होगी. हम कई मसलों पर चर्चा करेंगे.’

Advertisement

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायधीश जैन ने मंगलवार को पीटीआई से कहा था कि वह इंतजार कर रहे हैं कि सीओए उन्हें कोई मामला सौंपे और इनमें पंड्या और राहुल का मामला भी शामिल है. राहुल और पंड्या की टिप्पणियों से विवाद पैदा हो गया था और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से स्वदेश भेज दिया गया था.

विजय शंकर बोले- वर्ल्ड कप में चुने जाने को लेकर अपनी नींद नहीं खो रहा

गुरुवार को पहली बार सीओए के नए सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोडगे भी बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्हें पिछले महीने नियुक्त किया गया था और पिछली बैठक में उन्होंने फोन से अपनी बात रखी थी. चेयरमैन विनोद राय और डायना एडुल्जी सीओए के दो अन्य सदस्य हैं.

सीओए की बैठक में बीसीसीआई के आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के साथ संबंध समाप्त करने को लेकर लिखे गए पत्र पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के ढुलमुल रवैए पर भी चर्चा होने की संभावना है. आईसीसी ने बीसीसीआई का आग्रह यह कहकर नकार दिया था कि इस तरह के मामलों में उसकी कोई भूमिका नहीं है.

इसके अलावा 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से जुड़े मामलों पर भी चर्चा होगी. बीसीसीआई ने आईपीएल के पहले दो सप्ताह के लिए कार्यक्रम घोषित किया है तथा वह संपूर्ण कार्यक्रम घोषित करने के लिए आम चुनावों की तिथियों की घोषणा का इंतजार कर रहा है. बीसीसीआई सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘आईपीएल से जुड़े वित्तीय और कार्यक्रम संबंधी मसलों पर बैठक में चर्चा की जाएगी.’

Advertisement
Advertisement