इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में खराब शुरुआत के बावजूद मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम ने अब तक अच्छा क्रिकेट खेला है. बस जीत उनके आस-पास ही है.
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल-8 में अब तक अपने तीनों मैच हार चुकी है. पहले मैच में उसे मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी और उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ने भी मात दे दी.
पोंटिंग ने कहा, पिछले तीन मैचों में हमने अच्छे क्रिकेट का नमूना पेश किया. हमें सुनिश्चित करना होगा कि वह प्रदर्शन हम पूरे 40 ओवरों तक जारी रखें न कि सिर्फ 25-30 ओवरों तक. मुझे ऐसा अहसास हो रहा है कि टीम बस शानदार प्रदर्शन करने ही वाली है.
पोंटिंग ने कहा कि टीम में थोड़े आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है, लेकिन उन्हें शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
पोंटिंग ने यह भी कहा, हम एक टीम के रूप में इस समय थोड़ा आत्मविश्वास की कमी महसूस कर रहे हैं. निश्चित तौर पर हम अच्छी शुरुआत नहीं कर सके लेकिन एक टीम के तौर पर हमें कठिन मेहनत करनी होगी. हम कुछ ही दिनों में चेन्नई की दमदार टीम का सामना करने वाले हैं. हमें चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. -इनपुट IANS