बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज मुसद्देक हुसैन का कहना है कि टीम के मुख्य कोच चंदिका हाथुरुसिंघा की सलाह ने उन्हें पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.
शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मुसद्देक हुसैन जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन था. मुसद्देक ने नाबाद 45 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
हालांकि अफगानिस्तान ने 209 के लक्ष्य को हासिल करते हुए मैच अपने नाम कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
मुसद्देक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कोच ने पदार्पण मैच से पहले कहा था कि यह तुम्हारा पहला मैच है, प्रदर्शन की चिंता न करो. सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल खेलो. और मैंने वही किया.’
इसके बाद मुसद्देक ने गेंदबाजी में इतिहास रचा. वह पदार्पण एकदिवसीय मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बने. उन्होंने अपने पहले मैच में 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए. उन्होंने सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भी एक विकेट लेते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बांग्लादेश ने अंतिम मुकाबला 141 रनों से जीतते हुए सीरीज अपने नाम की.
मुसद्देक ने कहा, ‘मैं टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर आया था. बल्लेबाजी मेरी प्रमुख जिम्मेदारी है और गेंदबाजी दूसरी.’