पी. सारा ओवल मैदान पर श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के ठीक बाद भारत की पहली पारी 393 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से दूसरे दिन रिद्धिमान साहा ने 56, अमित मिश्रा ने 24, रविचंद्रन अश्विन ने दो और इशांत शर्मा ने दो रन बनाए.
कल के स्कोर में सिर्फ 74 रन जुड़े
वहीं उमेश यादव दो रनों पर नाबाद लौटे. भारत ने अपनी पहली पारी में कुल 114 ओवर खेले. श्रीलंका की ओर से रंगना हेराथ ने चार विकेट लिए जबकि धम्मिका प्रसाद, एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंथ चमीरा को दो-दो विकेट मिले. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे भारत की ओर से पहले दिन लोकेश राहुल ने 108, कप्तान विराट कोहली ने 78 और रोहित शर्मा ने 79 रन बनाए थे.
यादव ने दिया लंका को झटका
भारत के 393 रनों के जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पारी के दूसरे और अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर जोरदार झटका दिया. यादव ने सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने को पगबाधा कर श्रीलंका का स्कोर एक रन पर एक विकेट कर दिया.
टिक गए संगकारा और सिल्वा
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज पर आए अपना आखिरी मैच खेल रहे कुमार संगकारा ने टिककर खेलने को वरीयता दी और कौशल सिल्वा के साथ मिलकर 21 ओवरों में 65 रनों की साझेदारी कर ली है. श्रीलंका ने 22 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं.
सिल्वा का पचासा
अपना आखिरी मैच खेल रहे संगकारा को अश्विन ने रहाणे के हाथों लपकवाया. सिल्वा के साथ 74 रनों की साझेदारी करने के बाद 32 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए संगकारा. टिककर खेल रहे सिल्वा ने अपना पचासा पूरा किया. 40 ओवरों के बाद लंका स्कोर 108 रन दो विकेट के नुकसान पर.
आखिरकार आउट हुए सिल्वा
ओपनर बल्लेबाज कौशल सिल्वा अपना पचासा पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक नहीं टिक सके, उन्हें अमित मिश्रा की गेंद पर अश्विन ने लपका. 45 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर है 116 रन तीन विकेट के नुकसान पर. क्रीज पर हैं थिरिमाने और उनका साथ दे रहे हैं मैथ्यूज.
स्टंप्स तक लंका ने बनाए 140 रन
116 पर तीसरा विकेट खोने के बाद थिरिमाने और मैथ्यूज ने श्रीलंका को कोई और झटका नहीं लगने दिया और सूझ-बूझ से खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 140 रनों तक पहुंचा दिया. श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. लंका के लिए सिल्वा ने 51, संगकारा ने 32 रन बनाए जबकि थिरिमाने 28 और मैथ्यूज 19 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से उमेश यादव, अश्विन और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला