scorecardresearch
 

INDvsBAN: पढ़ें Day-1 के पल-पल का हाल

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए 239 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए 239 रन बना लिए हैं.

Advertisement

 

Day-1 Stumps भारत-239/0, मुरली विजय-89, धवन-150, ताइजुल-12-0-55-0
56वें ओवर के साथ ही बांग्लादेश और भारत के बीच इकलौते टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया. पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों के नाम रहा. शिखर धवन ने सेंचुरी के साथ फॉर्म में वापसी की तो मुरली विजय भी सेंचुरी के करीब हैं. बांग्लादेश ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

55th Over भारत-235/0, शिखर धवन-147, मुरली विजय-88, मोहम्मद शाहिद-12-2-52-0
51वां ओवर- मोहम्मद शाहिद के इस ओवर से महज एक रन.

52वां ओवर- ताइजुल इस्लाम गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर में धवन के बल्ले से चौका निकला और भारत ने पांच रन बटोरे.

53वां ओवर- मोहम्मद शाहिद गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर की पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद भी डॉट. पांचवीं गेंद पर सिंगल और आखिरी गेंद पर मुरली के बल्ले से निकला शॉट लेकिन अच्छी फील्डिंग और कोई रन नहीं.

Advertisement

54वां ओवर- ताइजुल इस्लाम का ओवर और भारत के खाते में इस ओवर से 2 रन जुड़े. धवन को इस ओवर में एक और जीवनदान मिला.

55वां ओवर- मोहम्मद शाहिज गेंदबाजी के लिए आए. पहली पांच गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ स्ट्राइक मुरली विजय के पास रहेगी.

 

 

50th Over भारत-225/0, शिखर धवन-139, मुरली विजय-86, शाकिब-9-1-34-0
46वां ओवर- शाकिब अल हसन को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. बांग्लागेश को विकेट की तलाश. इस ओवर से 4 रन गए.

47वां ओवर- शुवागत ने अपने इस ओवर में 3 रन खर्चे. मुरली विजय भी सेंचुरी के करीब पहुंच रहे हैं.

48वां ओवर- शाकिब ने यह ओवर मेडन फेंका.

49वां ओवर- इमरुल काएस को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. इस ओवर से 4 रन भारत के खाते में जुड़े. धवन 133 और मुरली विजय 85 रनों पर पहुंच गए हैं.

50वां ओवर- शाकिब अल हसन गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर से धवन के एक चौके के साथ 7 रन मिले. भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है.

 

 

45th Over भारत-208/0, शिखर धवन-127, मुरली विजय-81, शुवागत-12-0-44-0
41वां ओवर- शुवागत गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर से भारत के खाते में 2 रन और जुड़े.

42वां ओवर- जुबैर हुसैन के इस ओवर में चार रन सिंगल्स के जरिए बने.

Advertisement

43वां ओवर- शुवागत के इस ओवर की शुरुआत डॉट गेंद से. अगली गेंद पर धवन ने सिंगल लिया. फिर एक सिंगल. चौथी गेंद पर भी सिंगल, पांचवीं गेंद डॉट और ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल.

44वां ओवर- मैच का पहला छक्का. जुबैर की गेंद पर विजय ने छक्का जड़ा. इसके साथ ही इन दोनों के बीच 200 रनों की साझेदारी भी हो गई. दोनों के बीच यह दूसरी 200 रनों की साझेदारी है. अगली पांच गेंद पर कोई रन नहीं.

45वां ओवर- शुवागत का ओवर पहली गेंद पर सिंगल लेकर धवन ने मुरली को स्ट्राइक दी. अगली गेंद पर जोरदार अपील अंपायर ने ठुकराई. एक बार फिर बांग्लादेश के हाथ निराशा आई और भारत को अंपायर के फैसले का फायदा मिला. इस ओवर से कुल 3 रन भारत के खाते में जुड़े.

 

 

40th Over भारत-189/0, शिखर धवन-120, मुरली विजय-69, जुबैर-5-0-31-0
36वां ओवर- जुबैर हुसैन ये ओवर फेंकने आए. पहली 2 गेंद डॉट खेलने के बाद मुरली ने सिंगल लेकर धवन को स्ट्राइक दी. 98 के स्कोर पर पहुंचने के बाद धवन ने 7 डॉट गेंद खेली और आठवीं गेंद पर चौका जड़कर शतक पूरा किया. जुबैर हुसैन की गेंद पर धवन ने सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 101 गेंद पर 16 चौकों की मदद से ठोका शतक. टेस्ट करियर में यह धवन का तीसरा सैंकड़ा है. उसके तुरंत बाद सिंगल और फिर डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.

Advertisement

37वां ओवर- शुवागत के इस ओवर से महज एक रन. दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और लग रहा है भारत रनों का अंबार लगाने में सफल होगा.

38वां ओवर- जुबैर हुसैन गेंदबाजी जारी रखते हुए. अगली गेंद पर सिंगल. इस ओवर से महज एक रन.

39वां ओवर- शुवागत के इस ओवर में धवन के बल्ले से एक चौका निकला. इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 6 रन.

40वां ओवर- जुबैर गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर मुरली विजय ने सिंगल लिया तो अगली गेंद पर धवन के बल्ले से निकला चौका नंबर 18. फिर सिंगल और फिर मुरली विजय ने तीन रन जोड़े. पांचवीं गेंद पर चौका. इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 14 रन.

 

Dhawan 100 शिखर धवन ने जड़ी सेंचुरी
98 के स्कोर पर पहुंचने के बाद धवन ने 7 डॉट गेंद खेली और आठवीं गेंद पर चौका जड़कर शतक पूरा किया. जुबैर हुसैन की गेंद पर धवन ने सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 101 गेंद पर 16 चौकों की मदद से ठोका शतक. टेस्ट करियर में यह धवन का तीसरा सैंकड़ा है.

35th Over भारत-161/0, मुरली विजय-63, धवन-98, शुवागत-7-0-28-0
31वां ओवर- मोहम्मद शाहिद के इस ओवर की पहली गेंद पर धवन ने सिंगल लिया. फिर मुरली ने एक चौका जड़ा. 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय ने चौके के साथ हाफसेंचुरी पूरी. उन्होंने मोहम्मद शाहिद की गेंद को सीमापार पहुंचाकर टेस्ट करियर का 11वां पचासा ठोका. 98 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से उन्होंने 50 रन पूरे किए. इस ओवर से इन दोनों बल्लेबाजों ने 11 रन बटोरे.

Advertisement

32वां ओवर- विजय के चौके के साथ इस ओवर से भारत के खाते में 7 रन और जुड़े. धवन धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ते हुए.

33वां ओवर- शुवागत के इस ओवर से महज तीन रन गए. और धवन भी अपने तीसरे टेस्ट शतक से महज तीन रन ही दूर हैं.

34वां ओवर- जुबैर हुसैन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर धवन ने सिंगल लेकर स्कोर 98 रनों तक पहुंचाया. तीसरी गेंद पर मुरली ने सिंगल लिया और आखिरी की 3 गेंद पर धवन सेंचुरी पूरी नहीं कर सके. अगले ओवर तक करना पड़ेगा इंतजार.

35वां ओवर- शुवागत गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद डॉट फिर मुरली ने सिंगल लेकर स्ट्राइक धवन को दी. तीसरी गेंद भी डॉट. फिर डॉट गेंद और धवन का स्कोर 98 गेंद पर 98 रन. पांचवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं. ओवर का अंत डॉट गेंद के साथ.

 

Murali 50 मुरली विजय ने ठोका टेस्ट करियर का 11वां पचासा
31वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय ने चौके के साथ हाफसेंचुरी पूरी. उन्होंने मोहम्मद शाहिद की गेंद को सीमापार पहुंचाकर टेस्ट करियर का 11वां पचासा ठोका. 98 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से उन्होंने 50 रन पूरे किए.

30th Over भारत-137/0, मुरली विजय-45, धवन-92, ताइजुल-8-0-37-0
26वां ओवर- 26वें ओवर में 2 रन गए. ताइजुल ने यह ओवर फेंका.

Advertisement

27वां ओवर- मोहम्मद शाहिद के इस ओवर से भी महज 2 रन गए.

28वां ओवर- इस ओवर में टीम इंडिया ने एक चौके के साथ 8 रन बटोरे. चौका धवन के बल्ले से निकला.

29वां ओवर- इस ओवर में भी धवन के बल्ले से चौका निकला. लग रहा है धवन को सेंचुरी ठोकने की काफी जल्दी है.

30वां ओवर- इस ओवर में भी धवन के बल्ले से चौका निकला.

 

25th over भारत-113/0, शिखर धवन-74, मुरली विजय-34, मोहम्मद शाहिद-6-2-30-0
24वां ओवर- 23.3 ओवर पर जो बारिश शुरू हुई उसके चक्कर में काफी देर का मैच नहीं हो सका. ताइजुल के इस ओवर की बाकी तीन गेंद पर एक सिंगल गया.

25वां ओवर- इस ओवर को फेंकने के लिए आए मोहम्मद शाहिद. इस ओवर में सिंगल और चौके के साथ पांच रन बने.

 

Rain update थोड़ी देर में शुरू होगा मैच
अंपायरों ने फील्ड इंस्पेक्शन के बाद बताया है कि 3:30 बजे (लोकल समय) मैच फिर से शुरू किया जा सकेगा. भारतीय समय के मुताबिक करीब 3 बजे मैच शुरू हो जाएगा.

Lunch भारत-107/0, मुरली विजय-33, धवन-74, ताइजुल-4.3-0-20-0
बारिश के चलते मैच रुका और लंच का समय भी करीब था तो फिलहाल फतुल्लाह टेस्ट में लंच घोषित कर दिया गया है. बारिश काफी तेज हो रही है और फिलहाल मैच शुरू होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Rain बारिश के चलते मैच रुका
बारिश के चलते मैच को बीच में रोकना पड़ा. भारत के लिए दोनों ओपनरों ने बढ़िया शुरुआत दी है. धवन को ताइजुल इस्लाम के ओवर में जीवनदान मिला तो वहीं मुरली विजय के खिलाफ एक एलबीडब्ल्यू की मजबूत अपील अंपायर ने नकार दी.

23.3 Over भारत-107/0, मुरली विजय-33, धवन-74, ताइजुल-4.3-0-20-0
21वां ओवर- शाकिब अल हसन के इस ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं. फिर विजय के बल्ले से एक चौका निकला. इस ओवर से 6 रन के साथ भारत का स्कोर 90 रनों तक पहुंचा.
22वां ओवर- इस ओवर से विजय के बल्ले से एक और चौका निकला और अब शिखर का बल्ला शांत हुआ तो मुरली का बल्ला चल पड़ा है. इस ओवर से 8 रन.
23वां ओवर- शिखर धवन के एक चौके के साथ इस ओवर से 8 रन. दोनों बल्लेबाज टेस्ट मैच में वनडे अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही भारत का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंच चुका है.
24वां ओवर- पहली गेंद पर कोई रन नहीं. ताइजुल की अगली गेंद पर शिखर धवन को मिला जीवनदान. शॉर्ट मिडविकेट पर होम नहीं ले पाए कैच. भारत के खाते में एक विकेट की जगह जुड़ा एक रन. अगली गेंद डॉट.

20th over भारत-84/0, मुरली विजय-19, धवन-65, ताइजुल-3-0-11-0
16वां ओवर- ताइजुल इस्लाम को गेंदबाजी की कमान सौंपी गई. इस ओवर से दो रन के साथ भारत का स्कोर 72 रन तक पहुंचा.

17वां ओवर- शाकिब के इस ओवर से 2 रन. दोनों बल्लेबाज अब सूझबूझ से पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.

18वां ओवर- ताइजुल के इस ओवर में धवन के बल्ले से निकला चौका नंबर 11. इस ओवर में एक चौके और तीन सिंगल के साथ सात रन भारत के खाते में जुड़े.

19वां ओवर- शाकिब का अच्छा ओवर पहली गेंद पर धवन ने सिंगल लिया इसके बाद मुरली विजय को उन्होंने रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया.

20वां ओवर- ताइजुल के इस ओवर से 2 रन और भारत का स्कोर पहुंच गया 84 रनों तक.

 

15th Over भारत-70/0, मुरली विजय-15, धवन-55, शाकिब-3-0-14-0
11वां ओवर- गेंदबाजी में एक और बदलाव बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार शाकिब अल हसन को गेंदबाजी की कमान सौंपी गई. इस ओवर से 7 रन. धवन के बल्ले से इस ओवर में निकला एक चौका.

12वां ओवर- शुवागत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं उन्होंने इस ओवर से महज 1 रन दिया.

13वां ओवर- शाकिब के इस ओवर में एक चौका और पड़ा और इस बार निकला मुरली विजय के बल्ले से. इस मैच में यह विजय का पहला चौका था. इस ओवर से भारत के खाते में 6 रन और जुड़े.

14वां ओवर- शुवागत के इस ओवर में शिखर धवन ने अपना पचासा पूरा किया. ओवर की तीसरी गेंद पर चौके के साथ धवन ने हाफसेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े. चौके के साथ उन्होंने 50 रन पूरे किए. टेस्ट क्रिकेट में यह धवन की तीसरी हाफसेंचुरी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धवन खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. इस पारी के साथ उन्होंने टेस्ट में फॉर्म में वापसी कर ली है. ओवर की आखिरी गेंद पर विजय ने चौका जड़ा.

15वां ओवर- शाकिब के इस ओवर से महज 1 रन. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिए हैं.

 

Dhawan 50 शिखर धवन ने जड़ा पचासा
शिखर धवन ने 47 गेंदों पर पचासा जड़ डाला है. इस दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े. चौके के साथ उन्होंने 50 रन पूरे किए. टेस्ट क्रिकेट में यह धवन की तीसरी हाफसेंचुरी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धवन खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. इस पारी के साथ उन्होंने टेस्ट में फॉर्म में वापसी कर ली है.

10th Over भारत-45/0, मुरली विजय-1, धवन-11, मोहम्मद शाहिद-3-2-5-0
छठा ओवर- गेंदबाजी में बदलाव शुवागत को अटैक पर लाया गया, धवन ने पहली गेंद डॉट खेलने के बाद लगातार दो शानदार चौके जड़े. अगली गेंद डॉट फिर सिंगल के साथ इस ओवर से कुल 9 रन आए.

सातवां ओवर- धवन पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. मोहम्मद शाहिद के इस ओवर से तीन चौके और 2 रन समेत इस ओवर से 14 रन आए. धवन वनडे अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

आठवां ओवर- शुवागत के इस ओवर से महज दो रन आए.

नौवां ओवर- इस ओवर से भारत ने 6 रन बटोरे. धवन के बल्ले से इस ओवर में भी एक चौका निकला.

10वां ओवर- शुवागत का ओवर और उन्होंने महज दो रन खर्चे. दोनों ही बल्लेबाज बड़ी आसानी से स्कोरकार्ड को आगे बढ़ा रहे हैं.

 

5th Over भारत-12/0, मुरली विजय-1, धवन-11, मोहम्मद शाहिद-3-2-5-0
पहला ओवर- टीम इंडिया के लिए मुरली विजय और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. बांग्लादेश के लिए मोहम्मद शाहिद ने पहला ओवर फेंका. इस ओवर से कोई रन नहीं.

दूसरा ओवर- सौम्य सरकार गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने सिंगल लेकर खाता खोला. इस ओवर से महज एक रन.

तीसरा ओवर- शाहिद अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और इस ओवर से भी कोई रन नहीं.

चौथा ओवर- इस ओवर में मुरली विजय ने सिंगल लेकर खाता खोला तो सौम्य सरकार की चौथी गेंद पर धवन ने चार रन जड़कर मैच का पहला चौका जमाया. इस ओवर से भारत के खाते में 6 रन जुड़े.

पांचवां ओवर- इस ओवर में धवन ने एक और चौका जड़ा और सिंगल भी लिया. मोहम्मद शाहिद के इस ओवर से पांच रन के साथ भारत का स्कोर 12 रन पहुंच गया.

 

Playing 11 भज्जी टीम में, पुजारा को नहीं मिली जगह
भारतः मुरली विजय, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, आर अश्विन, हरभजन सिंह, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, वरुण एरोन.

बांग्लादेशः तमीम इकबाल, इमरुल काएस, मोमिनुल हक, मुशफिकर रहीम, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास, शुवागत होम, जुबैर हुसैन, ताइजुल इस्लाम, मोबम्मद शाहिद.

 

Toss result भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारत के कप्तान विराट कोहली और बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे. कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विराट कोहली पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं. तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा कि अच्छे बैटिंग सरफेस पर टीम इंडिया के बल्लेबाज बेस्ट करना चाहेंगे.

Match Details बांग्लादेश दौरे पर भारत का एकमात्र टेस्ट
बांग्लादेश बनाम भारत (एकमात्र टेस्ट मैच)
स्टेडियमः खान साहेब ओसमान अली स्टेडियम, फतुल्लाह
टेस्ट समयः 10, 11, 12, 13 और 14 जून

Advertisement
Advertisement