आईपीएल-8 की कमेट्री टीम में शामिल भारत की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान अंजुम चोपड़ा को लगता है कि इस खास मौके से लोगों को निश्चित तौर पर महिला क्रिकेट की जानकारी मिलेगी और खेल में बरकरार लैंगिक पक्षपात में सुधार आएगा.
आईपीएल एक्सट्रा इनिंग्स में प्रेजेंटर-मेहमान के तौर पर कई बार शामिल होने के बाद अंजुम अब ईशा गुहा (इंग्लैंड की पूर्व कप्तान), लीसा स्ठालेकर (ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर) और मेलानी जोन्स (ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर) समेत आईपीएल-8 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं.
खेल के धुरंधरों और दिग्गज कमेंटेटरों के साथ कमेंट्री कर रहीं अंजुम ने कहा, ‘मैं तीन सत्रों में स्टूडियो में एक्सट्रा इनिंग्स का हिस्सा रही हूं लेकिन कमेंट्री का अनुभव पूरी तरह अलग है. एक क्रिकेटर के तौर पर आईपीएल का हिस्सा होना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स, कमेंटेटर्स के साथ काम करना एवं क्रिकेट के मैदान के पास होना, मुझे लगता है कि इस मौके को गंवाना नहीं जा सकता. मैं खुश हूं कि बीसीसीआई ने मुझे काम करने का यह मौका दिया.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कमेंट्री के काम से महिलाओं और दूसरों के भी क्रिकेट कमेंट्री करने का रास्ता खुलेगा. सबसे महत्वपूर्ण है कि यह एक बड़े परिप्रेक्ष्य में महिलाओं के खेल पर ध्यान आकर्षित करेगा और इसे यह करना चाहिए. महिला क्रिकेट को लेकर ऐसी तुलना होती है कि यह पुरुषों के क्रिकेट जितनी अच्छी नहीं है.’
इनपुट: भाषा