न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर मार्टिन क्रो के निधन पर लगातार शोक संदेश आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर भी संदेशों का तांता लगा हुआ है. क्रो लंबे समय से ब्लड कैंसर लिम्फोमा से जूझ रहे थे. उन्होंने परिजनों के बीच आकलैंड में दम तोड़ा.
मार्टिन क्रो के परिवार ने इस दुखद अवसर पर निजता का सम्मान करने का भी आग्रह किया है. क्रो ने 1982 से 1995 के बीच अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में खेले गए 77 टेस्ट मैचों में 45.36 की औसत से न्यूजीलैंड के लिए 5.444 रन बनाए. इनमें 17 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं. संन्यास के बाद उन्होंने स्काई टीवी के लिए खेल के छोटे फॉर्मेट क्रिकेट मैक्स की शुरुआत की जिससे टी20 क्रिकेट की नींव पड़ी. आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल क्रो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों रॉस टेलर और मार्टिन गुप्टिल के मेंटर भी रहे.
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जान की ने कहा, ‘मार्टिन सच्चा खिलाड़ी था. हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों और क्रिकेट के जानकारों में शुमार.’
क्रो के चचेरे भाई हॉलीवुड स्टार रसेल क्रो ने कहा कि उन्होंने एक सच्चा दोस्त खो दिया है. क्रो ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरा चैम्पियन, मेरा हीरो, मेरा दोस्त. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा. आरआईपी एम डी क्रो.’
My champion, my hero, my friend. I will love you forever.
— Russell Crowe (@russellcrowe) March 3, 2016
RIP M.D.Crowe . pic.twitter.com/PHynH9RNQ7
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रेग कमिंग ने कहा कि चोटों का शिकार नहीं होने पर क्रो का करियर और अच्छा होता. उन्होंने कहा, ‘उनमें गेंद को भांपने की गजब की क्षमता थी. गेंद छूटने से पहले ही वह अपनी पोजिशन बना लेते थे.’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘इस शानदार क्रिकेटर और बेहतरीन इंसान को हमेशा याद किया जाएगा.’
Vale Martin Crowe. A magnificent cricketer and wonderful man who will be sadly missed. Our thoughts are with our NZ friends at this sad time
— Cricket Australia (@CAComms) March 3, 2016
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने उन्हें सही मायने में महान क्रिकेटरों में से एक कहा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रो के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरे और कई अन्य के लिए प्रेरणा थे. सही मायने में महान क्रिकेटरों में से थे.’
Very sad to hear of the passing of martin crowe this morning. An inspiration to me and so many others. One of our true greats. RIP hogan
— Stephen Fleming (@SPFleming7) March 3, 2016
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी मार्टिन क्रो को श्रद्धांजिल दी. उन्होंने क्रो को परम दिग्गज और न्यूजीलैंड का प्रतिष्ठित स्टार बताया.
RIP Martin Crowe, an absolute legend and an iconic star for the @BLACKCAPS
— Virat Kohli (@imVkohli) March 3, 2016
My deepest condolences to his family and friends.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पैट सिम्कॉक्स ने लिखा, ‘सुबह उठते ही दुखद खबर, RIP मार्टिन क्रो. खेल में योगदान के लिए धन्यवाद. एक दिग्गज चला गया.’
What tragic news to wake up to...RIP Martin Crowe. Thank you for your contribution to the game. A Legend has gone to rest. #Hogan
— Pat Symcox (@PatSymcox77) March 3, 2016
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, ‘अच्छा इंसान, महान क्रिकेटर, बेमिसाल कप्तान और एक जुझारू हमारे बीच से जल्दी चला गया. अलविदा मार्टिन क्रो.’
Good man, great cricketer, outstanding captain and a fighter taken away too early. Goodbye Martin Crowe, loved around the world.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 3, 2016
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं क्रो से आखिरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान मिला. क्रो वहां आकर बहुत खुश थे.’
The last time I met Martin Crowe was the day of the World Cup final. I remember Ian Smith being visibly moved & Crowe so happy to be there
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 3, 2016
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने अपने ट्वीट में क्रो को मास्टर बैट्समैन के साथ ही खेल का महान विचारक बताया.
Deeply saddened to hear that Martin Crowe has passed away, master batsman & one of the great thinkers in our game. #RIPHogan
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) March 3, 2016
सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया.
Heartfelt condolences to family and fans of #MartinCrowe. Great cricketer and a fighter till the very end.
— sachin tendulkar (@sachin_rt) March 3, 2016