scorecardresearch
 

ग्राहम गूच की कभी बराबरी नहीं की जा सकतीः एलिस्टेयर कुक

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक अपने देश की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं. कुक को भले ही इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के ग्राहम गूच के रिकार्ड को तोड़ने के लिए केवल 32 रन की दरकार है लेकिन उन्होंने कहा कि उनके मेंटर की कभी बराबरी नहीं की जा सकती.

Advertisement
X
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक अपने देश की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं. कुक को भले ही इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के ग्राहम गूच के रिकार्ड को तोड़ने के लिए केवल 32 रन की दरकार है लेकिन उन्होंने कहा कि उनके मेंटर की कभी बराबरी नहीं की जा सकती. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 162 रन बनाने वाले कुक को गूच के 8,900 टेस्ट रन को पीछे छोड़ने के लिए अब केवल 32 रन चाहिए.

Advertisement

यदि वह ऐसा कर देते हैं तो 114वें मैच में इस मुकाम पर पहुंच जाएंगे जबकि गूच ने इसके लिये 118 मैच खेले लेकिन उन्हें अपने पूरे करियर में सर्वकालिक महान गेंदबाजों का सामना करना पड़ा.

कुक ने हेडिंग्ले में पत्रकारों से कहा, ‘यह यादगार क्षण होगा. वह जिस स्तर के खिलाड़ी थे मैं खुद को उसके करीब भी नहीं पाता हूं लेकिन यह शानदार क्षण होगा. कुक जब किशोर थे तब उन्होंने गूच से बल्लेबाजी के गुर सीखे थे और उन्होंने कहा कि गूच की मदद के बिना वह आज इस मुकाम पर नहीं होते.’

उन्होंने कहा, ‘मैं गूच की मदद के बिना यहां नहीं पहुंच पाता इसलिए यह थोड़ा अजीब होगा कि मैं उनके रिकॉर्ड को पीछे छोड़ूं क्योंकि मेरे प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के बिना मैं उसके आधे रन भी नहीं बना पाता जितने मैंने बनाए हैं.’

Advertisement

कुक ने कहा, ‘यह थोड़ा अजीब होगा लेकिन ग्राहम गूच एक ही होगा. वह इंग्लैंड के सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं.’ गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी क्रिकेटर ने 9,000 रन नहीं बनाए हैं. कुक गूच के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद इस मंजिल से बस कुछ ही दूर रह जाएंगे.

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 8,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज:

 

इंग्लिश क्रिकेटर


करियर

मैच

पारी

नाबाद

रन

सर्वोच्च

100

50

औसत

1

ग्राहम गूच


1975-1995

118

215

6

8900

333

20

46

42.58

2

एलिस्टेयर कुक*


2006-

113

202

12

8869

294

27

40

46.68

3

एलेक स्टीवर्ट


1990-2003

133

235

21

8463

190

15

45

39.55

4

डेविड गॉवर


1978-1992

117

204

18

8231

215

18

39

44.25

5

केविन पीटरसन


2005-2014

104

181

8

8181

227

23

35

47.29

6

ज्योफ बॉयकॉट


1964-1982

108

193

23

8114

246*

22

42

47.73



Advertisement
Advertisement