scorecardresearch
 

लॉकडाउन में PAK प्लेयर्स ने खेला क्रिकेट, ऐसे की ऑनलाइन बैटिंग-बॉलिंग

कोविड-19 महामारी के कारण पाकिस्तान में लागू लॉकडाउन से घर में बैठकर बोरियत महसूस कर रहे क्रिकेटरों ने खास तरकीब निकाली है.

Advertisement
X
शान मसूद (फाइल फोटो)
शान मसूद (फाइल फोटो)

Advertisement

कोविड-19 महामारी के कारण पाकिस्तान में लागू लॉकडाउन से घर में बैठकर बोरियत महसूस कर रहे क्रिकेटरों ने खास तरकीब निकाली है. उन्होंने ऑनलाइन बातचीत करने वाले एक ऐप के जरिये क्रिकेट खेला. जहां टेस्ट टीम के बल्लेबाज शान मसूद ने हेलमेट पहन कर आभासी बल्लेबाजी की.

30 साल के मसूद टीम के खिलाड़ियों के साथ वीडियो-चैटिंग कर रहे थे तभी अचानक किसी के हाथ में गेंद देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें ... 'अकमल को फिक्सिंग संपर्कों की जानकारी न देने पर पछतावा नहीं था'

मसूद ने एएफपी से कहा, ‘हम लोग जूम (ऐप) पर बातचीत कर रहे थे और काफी रात हो चुकी थी. अचानक किसी ने गेंद उठा ली. फिर हमने इस तरह से ऑनलाइन खेलने का फैसला किया जैसे सच में खेल रहे हों.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह काफी मजेदार था, मैंने हेलमेट पहना था. हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे. इमाम उल हक फील्डिंग और वहाब रियाज कप्तानी संभाल रहे थे. हमने एक छोटा था मजाक वाला पल बना लिया था.’

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनियाभर में दूसरे खेलों की तरह क्रिकेट भी रुका हुआ है.

Advertisement
Advertisement