scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटरों की होगी काउंसिलिंग

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए जाने वाले पाकिस्तान के क्रिकेटरों को अगले हफ्ते लाहौर से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले जाने माने खेल मनोवैज्ञानिक के साथ काउंसिलिंग के दो सत्र में हिस्सा लेना होगा.

Advertisement
X

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए जाने वाले पाकिस्तान के क्रिकेटरों को अगले हफ्ते लाहौर से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले जाने माने खेल मनोवैज्ञानिक के साथ काउंसिलिंग के दो सत्र में हिस्सा लेना होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि खेल मनोवैज्ञानिक बाबरी लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों में साथ दो अलग-अलग सत्र में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, ‘खिलाड़ी बुधवार से चार दिवसीय अनुकूलन शिविर में हिस्सा लेंगे और ये सत्र शिविर का हिस्सा हैं.’ अधिकारी ने बताया कि मुख्य कोच वकार यूनिस ने कम समय के लिए शिविर का आग्रह किया था जिससे कि खिलाड़ी एकजुट हो सकें और बढ़े हुए मनोबल के साथ वर्ल्ड कप अभियान के लिए रवाना हों.

अधिकारी ने बताया कि डा. बाबर पहले भी अन्य खिलाड़ियों की काउंसिलिंग कर चुके हैं और आगामी दो सत्र का उद्देश्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना और किसी भी तरह के डर और दुविधा को दूर करना है जो इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले हो सकती है.

Advertisement
Advertisement