scorecardresearch
 

सौरव गांगुली की दो टूक- रवींद्र जडेजा नहीं खेल सकते रणजी फाइनल

सौरव गांगुली ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) के अध्यक्ष जयदेव शाह के अनुरोध को ठुकराते हुए कहा कि देश पहले इस सिद्धांत का पालन किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा

Advertisement

  • सौराष्ट्र-बंगाल में होगा रणजी फाइनल
  • सौराष्ट्र के ऑलराउंडर हैं रवींद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण जडेजा को 9 मार्च से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

गांगुली ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) के अध्यक्ष जयदेव शाह के अनुरोध को ठुकराते हुए कहा कि 'देश पहले' इस सिद्धांत का पालन किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, जयदेव शाह ने सौरव गांगुली से इस संबंध में बात की थी.

रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र फाइनल में, बंगाल से होगा खिताबी मुकाबला

जयदेव शाह ने सुझाव दिया कि रणजी ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुकाबले निर्धारित नहीं किए जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ऐसा क्यों नहीं होता..?

Advertisement

सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान शाह ने कहा, 'अगर बीसीसीआई चाहता है कि लोग अपने प्रमुख घरेलू क्रिकेट को देखें, तो रणजी फाइनल के दौरान कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होना चाहिए. यह मेरा सुझाव है. क्या बीसीसीआई आईपीएल के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैच रखेगा..? नहीं, क्योंकि यह पैसा देता है. अगर स्टार खिलाड़ी कम से कम फाइनल में खेलेंगे, तभी रणजी ट्रॉफी को लोकप्रिय बनाया जा सकता है.'

जयदेव शाह ने कहा, 'मैं उन्हें (जडेजा) रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में देखना पसंद करूंगा. केवल जडेजा ही क्यों, मोहम्मद शमी (बंगाल के लिए) को भी देखना चाहूंगा.' सौराष्ट्र की टीम पिछले आठ सीजन में चौथी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. वहीं, बंगाल की टीम ने 2006-07 के बाद से पहली बार और ओवर ऑल 14वीं बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.

Advertisement
Advertisement