scorecardresearch
 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू पेसर ने सुझाया ये प्लान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आयोजन के तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है और ऐसे में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी सुझाव दिया है.

Advertisement
X
Josh Hazlewood (File Photo)
Josh Hazlewood (File Photo)

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आयोजन के तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है और ऐसे में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सुझाव दिया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सारे मैच एक ही मैदान एडिलेड ओवल पर करा लिये जाएं.

कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग सारे देशों में लॉकडाउन जारी है. आर्थिक रूप से कमजोर पड़ा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नुकसान की भरपाई के लिए हर हालत में भारत के खिलाफ सीरीज कराना चाहता है.

हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा ,‘गेंदबाज और बल्लेबाज इससे खुश होंगे. यह पिछले चार या पांच साल में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मैदान है . इससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है.’

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया बना रहा ये प्लान- भारत से खेल सकता है 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. टी20 सीरीज अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खेली जाएगी.

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान हेजलवुड गोल्फ, गेमिंग और बागवानी में व्यस्त हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर इस गेंदबाज का लक्ष्य इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करके वापसी का था.

गावस्कर का फॉर्मूला- भारत और ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप आयोजन की अदला-बदली करें

29 साल के हेजलवुड ने कहा ,‘अब तो टी20 विश्व कप से पहले कोई मैच नहीं है, लिहाजा मेरे लिए वापसी कठिन लग रही है.’

Advertisement
Advertisement