सौरव गांगुली के बड़े भाई और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सीएबी ने उन अफवाहों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट किया कि उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं.
सीएबी ने शनिवार को स्नेहाशीष गांगुली के स्वास्थ्य को लेकर प्रेस नोट जारी किया. उसमें स्नेहाशीष के हवाले से लिखा गया है, 'मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और ऑफिस जा रहा हूं. मेरी बीमारी से जुड़ी बातें बेबुनियाद हैं.'
उन्होंने कहा, 'अब इसके बाद उम्मीद की जाती है कि मेरी सेहत से जुड़ी झूठी और सनसनीखेज बातों पर विराम लग जाएगा.'
52 साल के स्नेहाशीष गांगुली ने 59 प्रथम श्रेणी क्रिकेट (1986/87-1996/97) मुकाबले खेले हैं. बंगाल की ओर से खेल चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज स्नेहाशीष ने अपने करियर के दौरान 6 फर्स्ट क्लास शतक और 11 अर्धशतक जमाए.