अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजर सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा लॉकडाउन के दिनों में जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं. भज्जी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी गीता बसरा जालंधर के 5000 परिवारों को इस मुश्किल हालात में राशन उपलब्ध कराएंगे. कोरोना वायरस ने विश्वभर में कहर बरपाया है. भारत में अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हरभजन सिंह ने रविवार को अपने टि्वटर हैंडल से तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी. हरभजन ने लिखा - 'सतनाम वाहेगुरु... बस हिम्मत हौसला देना... गीता बसरा और मैं आज से 5000 परिवारों को राशन बांटने का संकल्प लेते हैं. वाहेगुरु हम सभी पर कृपा करें.'
Satnam waheguru.. bas Himmat hosla dena 🙏🙏 @Geeta_Basra and I pledge to distribute ration to 5000 families from today 🙏🙏 May waheguru bless us all pic.twitter.com/s8PDS9yet1
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 5, 2020
भज्जी ने अपने संदेश में लिखा, 'हम अपने साथी नागरिकों का भार कम करने की कोशिश करेंगे. सुरक्षित रहें, घर में रहें और सकारात्मक रहें, भगवान हम सभी पर कृपा करें. जय हिंद'. गीता बसरा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इसे पोस्ट किया है.
39 साल के हरभजन ने कहा कि वह ऐसे लोगों को खाना खिलाते रहेंगे, जो बेघर हैं और स्थिति सामान्य होने तक बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा, 'हम 5 किलो चावल, आटा, तेल और अन्य खाना पकाने की आवश्यक सामग्री वितरित कर रहे हैं. यह प्रयास फिलहाल जारी रहेगा.'
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
भज्जी ने कहा, 'मैं अभी भी जालंधर से जुड़ा हुआ हूं. मेरा एक हिस्सा वहां रहता है और मैं अपने लोगों को पीड़ित नहीं देख सकता. क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं यह कुछ कर सका.'