कांग्रेस नेता सी पी जोशी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के पुत्र रूचिर मोदी को हराकर राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष चुने गये हैं. आरसीए के चुनाव 29 मई को हुए थे और उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार आज परिणाम घोषित किये गये. जोशी ने 19-14 के अंतर से जीत दर्ज की. मतदान पेटियों को पहले सरकारी कोषागार में रखा गया था जहां से उन्हें आरसीए अकादमी में लाया गया.
CP Joshi wins Rajasthan Cricket Association (RCA) president election. Lalit Modi's son Ruchir Modi was also contesting. (file pic) pic.twitter.com/vYHkq3WGjs
— ANI (@ANI_news) June 2, 2017
अकादमी में लंबे नाटकीय घटनाक्रम के बाद चुनाव अधिकारी ए के पांडे ने परिणाम घोषित किये. परिणाम अपेक्षानुरूप रहे क्योंकि पूर्व अध्यक्ष जोशी अपने प्रतिद्वंद्वी रूचिर मोदी की तुलना में काफी ताकतवर बनकर उभरे थे. रूचिर को उनके पिता ललित का समर्थन हासिल था जिन पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा रखा है और जो प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग के आरोपों में निर्वासित हैं. इस जीत से जोशी ने पिछला बदला भी चुकता कर दिया. उन्होंने पिछले साल ललित मोदी के खिलाफ चुनावों में अपने समर्थकों द्वारा ही अलग थलग छोड़ दिये जाने के कारण नाम वापस ले लिया था.
मोदी गुट के राजेंद्र सिंह नंदू सचिव चुने गये जिन्हें ललित मोदी का कट्टर समर्थक समझा जाता है. उन्होंने महेंद्र शर्मा को क्रास वोटिंग के दम पर 17-16 से हराया. मोदी के एक अन्य वफादार पिंकेश जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने आजाद सिंह को 18-15 के अंतर से पराजित किया. उपाध्यक्ष पद कांग्रेस के मोहम्मद इकबाल ने हासिल किया है. उन्होंने राम प्रकाश चौधरी को 19-14 के अंतर से हराया. उपाध्यक्ष के एक अन्य पद में जोशी गुट के महेंद्र नाहर ने शत्रुघ्न तिवारी को 18-15 से हराकर जीत दर्ज हासिल की. कार्यकारिणी सदस्य का पद के के निमावत ने हासिल किया है. उन्होंने रमेश गुप्ता को 19-14 से हराया.