scorecardresearch
 

CPL 2020: इविन लुईस की धुआंधार पारी, अफगान स्पिनर का चला जादू

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (SNP) ने लगातार तीन मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज की. सेंट किट्स की जीत में कैरेबियाई बल्लेबाज इविन लुईस ने धमाकेदार 89 रन बनाए.

Advertisement
X
Evin Lewis (Getty)
Evin Lewis (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स की पारी में लुईस ने 9 छक्के जमाए
  • इविन लुईस ने 89 रन बनाए, मौजूदा CPLमें सर्वाधिक निजी स्कोर
  • जमैका टालावाह्ज की जीत में 19 साल के मुजीब ने 3 विकेट निकाले

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (SNP)  ने लगातार तीन मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज की. लीग के 11वें मैच में उसने बारबाडोस ट्राइडेंट्स (BT) को 6 विकेट से मात दी. 

Advertisement

सेंट किट्स की जीत में कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने धमाकेदार 89 रन बनाए (60 गेंदों में 2 छक्के, 9 छक्के), जो मौजूदा CPL में अब तक का सर्वाधिक निजी स्कोर है. अंतिम ओवरों में बेन डंक के नाबाद 22 (11 गेंदें, 1 चौका, 2 छक्के) रनों की बदौलत सेंट किट्स ने 19.3 ओवरों 4 विकेट पर 152 रना बना 6 विकेट से मैच जीता. 

क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में टॉस हारकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स (BT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/7 रन बनाए थे. कीवी धुरंधर कोरी एंडरसन ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें उनके तीन छक्के शामिल रहे. हालांकि जेसन होल्डर की कप्तानी वाली टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. 

बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खाते में चार मैचों में तीन हार और एक जीत है, जबकि सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (SNP) के भी चार मैचों में तीन हार और एक जीत है.

Advertisement

क्वीन्स पार्क ओवल में ही खेल गए दिन के दूसरे मैच में जमैका टालावाह्ज ने (JT) गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) को 5 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका टालावाह्ज ने 108/9 रन बनाए थे. जमैका की टीम ने 18 ओवरों में 113/5 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

जमैका टालावाह्ज की जीत में 19 साल के अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए. अब जमैका के 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार हैं, जबकि गयाना की टीम के 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार हैं. 
 

Advertisement
Advertisement