कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (SNP) ने लगातार तीन मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज की. लीग के 11वें मैच में उसने बारबाडोस ट्राइडेंट्स (BT) को 6 विकेट से मात दी.
सेंट किट्स की जीत में कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने धमाकेदार 89 रन बनाए (60 गेंदों में 2 छक्के, 9 छक्के), जो मौजूदा CPL में अब तक का सर्वाधिक निजी स्कोर है. अंतिम ओवरों में बेन डंक के नाबाद 22 (11 गेंदें, 1 चौका, 2 छक्के) रनों की बदौलत सेंट किट्स ने 19.3 ओवरों 4 विकेट पर 152 रना बना 6 विकेट से मैच जीता.
क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में टॉस हारकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स (BT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/7 रन बनाए थे. कीवी धुरंधर कोरी एंडरसन ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें उनके तीन छक्के शामिल रहे. हालांकि जेसन होल्डर की कप्तानी वाली टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई.
What a knock! Evin Lewis take the @Dream11 MVP for match 11 #CPL20 #CricketPlayedLouder #SKPvBT #Dream11MVP pic.twitter.com/vRJmTafvjS
— CPL T20 (@CPL) August 25, 2020
बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खाते में चार मैचों में तीन हार और एक जीत है, जबकि सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (SNP) के भी चार मैचों में तीन हार और एक जीत है.
क्वीन्स पार्क ओवल में ही खेल गए दिन के दूसरे मैच में जमैका टालावाह्ज ने (JT) गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) को 5 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका टालावाह्ज ने 108/9 रन बनाए थे. जमैका की टीम ने 18 ओवरों में 113/5 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
What a performance! Mujeeb Ur Rahman takes the Dream11 MVP for match 12! #CPL20 #CricketPlayedLouder #Dream11MVP #JTvGAW pic.twitter.com/JufiBxaRtr
— CPL T20 (@CPL) August 26, 2020
जमैका टालावाह्ज की जीत में 19 साल के अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए. अब जमैका के 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार हैं, जबकि गयाना की टीम के 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार हैं.