कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) का धमाका जारी है. उसने लगातार तीसरी जीत हासिल की और वह प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर है. उसने त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में मौजूदा लीग के 9वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स (BT) को 19 रनों से मात दी.
त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने कप्तान कीरोन पोलार्ड (नाबाद 41 रन, 17 गेंदें, एक चौका, 4 छक्के), डेरेन ब्रावो (नाबाद 54 रन, 36 गेंदें, 4 चौके, 4 छक्के), कॉलिन मुनरो (50 रन, 30 गेंदें, 7 चौके, 2 छक्के) की तूफानी पारियों की बदौलत 185/3 का स्कोर खड़ा किया.
Way to go TKR!!! Now can the Tridents do better? Stay tuned to find out. Second inning starting in a few #CPL20 #CricketPlayedLouder #TKRvBT pic.twitter.com/amAVO9WrKa
— CPL T20 (@CPL) August 23, 2020
जवाब में बारबाडोस ट्राइडेंट्स (BT) की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 166/6 रन ही बना पाई. जॉनसन चार्ल्स (33 गेंदों में 52) और कप्तान जेसन होल्डर (19 गेंदों में नाबाद 34) की कोशिश बेकार गई.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के बल्लेबाज शुरुआती 5 ओवरों में 27 रन ही बना पाए थे. इस बार सुनील नरेन (8) कोई धमाका नहीं कर पाए. लेकिन इसके बाद के ओवरों में TKR ने प्रति ओवर 10 रनों के हिसाब से रन बटोरे.
POWERFUL POLLY! @KieronPollard55 makes it look easy. #CPL20 #TKRvBT #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/Hq9XQV58W8
— CPL T20 (@CPL) August 23, 2020
त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 16 ओवरों में 116/3 रन बना लिये थे. 17वें ओवर में डेरेन ब्रावो और पोलार्ड ने मिशेल सेंटनर के स्पिन की ऐसे धुनाई की कि 19 रन बने. इसी ओवर में पोलार्ड ने एक हाथ से कमाल का छक्का जड़ा.
इतना ही नहीं अगले ओवर में रेमन रिफर को फिर उसी अंदाज में एक हाथ से छक्का जड़ा. उस 17वें ओवर में 20 रन बने. यानी पारी के अंतिम चार ओवरों में नाइट राइडर्स ने 69 रन बटोरे, जिसमें 52 रन बाउंड्री से आए.
When you know you have middled it! #CPL20 #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/c6gve2gdc1
— CPL T20 (@CPL) August 23, 2020
दिन के दूसरे मैच में सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) को 10 रनो से मात दी. इस जीत से सेंट लूसिया जॉक्स 4 मैचों में तीन जीत के साथ त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बाद दूसरे नंबर पर है.