scorecardresearch
 

CPL: सिमंस की तूफानी पारी, त्रिनबागो नाइट राइडर्स की लगातार 8वीं जीत

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) का अजेय सफर जारी है. लीग के 23वें मैच में उसने सेंट्स किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 59 रनों से मात दी.

Advertisement
X
Lendl Simmons (Getty)
Lendl Simmons (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) की एक और जीत
  • पोलार्ड की गैरमौजूदगी में ड्वेन ब्रावो ने कप्तानी की
  • त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट्स किट्स को 59 रनों से हराया

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) का अजेय सफर जारी है. लीग के 23वें मैच में उसने सेंट्स किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 59 रनों से मात दी. इसके साथ ही उसने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार 8वीं जात हासिल की. 

Advertisement

छह टीमों के इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी सेंट्स किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स अंक तालिका में सबसे नीचे है. 8 मैच खेलकर उसे एक ही जीत मिल पाई. इस मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तानी ड्वेन ब्रावो ने की. नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड को आराम दिया गया. सुनील नरेन भी बाहर रहे. 
  
त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) की इस जीत में  सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस का बेहतरीन योगदान रहा. इस कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज ने 63 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 6 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. 

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने 174/4 रन बनाए. सिमंस के अलावा डेरेन ब्रावो ने 36 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली. सिमंस और डेरेन ब्रावो ने 130 रनों की साझेदारी की. 

Advertisement

जवाब में सेंट्स किट्स की टीम निर्घारत 20 ओवरों में 115/7 रन ही बना पाई, क्रिस लिन ने 34 रन बनाए, लेकिन इसके लिए 46 गेंदें खेलीं. सिकंदर रजा ने अपनी फिरकी से 3 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले. प्रवीण तांबे ने 12 रन देकर एक सफलता हासिल की. लेंडल सिमंस मैन ऑफ द मैच रहे. 

Advertisement
Advertisement