कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सुनील नरेन का धमाका जारी है. त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने इस कैरेबियाई धुरंधर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत लगातार दूसरी जीत हासिल की. TKR ने जमैका टालावाह्ज (JT) को 7 विकेट से मात दी. सुनील नरेन ने आईपीएल से पहले न सिर्फ अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है, बल्कि अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छका रहे हैं.
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में लीग के छठे मैच में उन्होंने जमैका टालावाह्ज (JT) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 गेंदों में 53 (7 चौके, 2 छक्के) रन बनाए और इससे पहले एक विकेट भी चटकया. पारी की शुरुआत करने वाले नरेन ने सीपीएल के अमेजन वॉरियर्स (GAW) के खिलाफ उद्घाटन मैच में भी अर्धशतक (50) जमाया था और दो विकेट निकाले थे. वह लगातार दूसरी बार 'मैन ऑफ द' मैच रहे.
NARINE STARS AGAIN AS TKR REMAIN UNBEATEN#CPL20 #CricketPlayedLouder #TKRvJT
READ MORE: https://t.co/9OWEdfnO3w pic.twitter.com/p0Xe9ir9we
— CPL T20 (@CPL) August 21, 2020
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे जमैका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 135/8 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 58 रन बनाए. जवाब में उतरे TKR ने शून्य पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. लेंडल सिमंस तीसरी ही गेंद पर लौट गए. इसके बाद नरेन और कॉलिन मुनरो (नाबाद 49) 75 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ले गए.
TKR ने 18.1/ औवरों में 136/3 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता. लगातार दो मैचों में जीत से TKR अंकतालिका में शीर्ष पर है. जमैका की टीम दो मैचों में एक में जीत हासिल कर पाई है.
Sunil Narine takes the @Dream11 MVP for match 6 of CPL 2020! What a performance! #CPL20 #CricketPlayedLouder #TKRvJT pic.twitter.com/CEJg7bf2LE
— CPL T20 (@CPL) August 21, 2020
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में ही दिन के पहले मैच में सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने वर्षाबाधित मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स (BT) को डीएल मेथड के सहारे 7 विकेट से मात दी.
First win of the season for @Zouksonfire #CPL20 #CricketPlayedLouder #SLZvBT pic.twitter.com/8T1SrndIdl
— CPL T20 (@CPL) August 20, 2020
BT ने पहले खेलते हुए 18.1 ओवरों में 131/7 रन बनाए. सेंट लूसिया ने 5 ओवरों में मिले 47 रनों के टारगेट को 4.1 ओवरों में (50/3) में हासिल कर लिया. सेंट लूसिया ने पहली जीत हासिल की, जबकि BT की दो मैचों में पहली हार है.