scorecardresearch
 

CPL: सुनीन नरेन का फिर धमाका, नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सुनील नरेन का धमाका जारी है. त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने इस कैरेबियाई धुरंधर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत लगातार दूसरी जीत हासिल की.

Advertisement
X
Caribbean Premier League 2020 Sunil Narine (@CPL)
Caribbean Premier League 2020 Sunil Narine (@CPL)

Advertisement

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सुनील नरेन का धमाका जारी है. त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने इस कैरेबियाई धुरंधर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत लगातार दूसरी जीत हासिल की. TKR ने जमैका टालावाह्ज (JT) को 7 विकेट से मात दी. सुनील नरेन ने आईपीएल से पहले न सिर्फ अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है, बल्कि अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छका रहे हैं.

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में लीग के छठे मैच में उन्होंने जमैका टालावाह्ज (JT) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 गेंदों में 53 (7 चौके, 2 छक्के) रन बनाए और इससे पहले एक विकेट भी चटकया. पारी की शुरुआत करने वाले नरेन ने सीपीएल के अमेजन वॉरियर्स (GAW) के खिलाफ उद्घाटन मैच में भी अर्धशतक (50) जमाया था और दो विकेट निकाले थे. वह लगातार दूसरी बार 'मैन ऑफ द' मैच रहे.

Advertisement

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे जमैका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 135/8 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 58 रन बनाए. जवाब में उतरे TKR ने शून्य पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. लेंडल सिमंस तीसरी ही गेंद पर लौट गए. इसके बाद नरेन और कॉलिन मुनरो (नाबाद 49) 75 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ले गए.

TKR ने 18.1/ औवरों में 136/3 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता. लगातार दो मैचों में जीत से TKR अंकतालिका में शीर्ष पर है. जमैका की टीम दो मैचों में एक में जीत हासिल कर पाई है.

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में ही दिन के पहले मैच में सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने वर्षाबाधित मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स (BT) को डीएल मेथड के सहारे 7 विकेट से मात दी.

BT ने पहले खेलते हुए 18.1 ओवरों में 131/7 रन बनाए. सेंट लूसिया ने 5 ओवरों में मिले 47 रनों के टारगेट को 4.1 ओवरों में (50/3) में हासिल कर लिया. सेंट लूसिया ने पहली जीत हासिल की, जबकि BT की दो मैचों में पहली हार है.

Advertisement
Advertisement