कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) -2021 का दूसरा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भी खेल रहे थे. वह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की टीम का हिस्सा हैं. गेल मैच में तो कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उनका एक सिक्स सुर्खियों में है.
क्रिस गेल ने पारी के 5वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर जोरदार छक्का मारा. उनके इस सिक्स से खिड़की का शीशा भी टूट गया. जेसन होल्डर की गेंद पर गेल हल्का सा आगे बढ़े और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया.
क्रिस गेल के इस छक्के को देखकर कमेंटेटर ने कहा कि ये गेंद जहां हम बैठे हैं ठीक उसके नीचे वाली खिड़की पर लगी है. गेल के इस छ्क्के से खिड़की के नीचे का शीशा टूट गया. क्रिस गेल ने इस मैच में केवल 1 ही छक्का लगाया. उन्होंने 9 गेंदों पर 12 रन बनाए.
A SMASHING HIT by the Universe Boss @henrygayle sees him with the @OmegaXL hit from match 2. #CPL21 #BRvSKNP #CricketPlayedLouder #OmegaXL pic.twitter.com/8001dFwNWQ
— CPL T20 (@CPL) August 27, 2021
मैच की बात करें सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की टीम ने बारबाडोस रॉयल्स को 21 रनों से मात दे दी. बारबाडोस की टीम से ओसेन थॉमस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा कप्तान जेसन होल्डर और मोहम्मद आमिर के खाते में एक-एक विकेट गया. सेंट किट्स की ओर से अर्धशतक जमाने वाले शेरफेन रदरफोर्ड को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
आईपीएल-2021 के दूसरे चरण में नजर आएंगे गेल
सीपीएल के बाद गेल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते नजर आएंगे. गेल ने आईपीएल 2021 के शुरुआती चरण में पंजाब किंग्स के लिए आठ मैच खेले थे. उन्होंने 25.42 की औसत से कुल 178 रन बनाए थे. गेल पिछले तीन सीजन से लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पंजाब किंग्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है.