सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) के नौवें सीजन का खिताब जीत लिया है. बुधवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली पैट्रियट्स ने सेंट लूसिया किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया. पैट्रियट्स की जीत के हीरो डोमिनिक ड्रेक्स (नाबाद 48 रन) रहे, जिन्होंने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम को यादगार जीत दिला दी.
वॉर्नर पार्क (सेंट किट्स) पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 159/7 रन बनाए थे. जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 20 ओवरों में 160/7 रन बनाकर मैच जीत लिया. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का यह पहला सीपीएल खिताब है, वहीं, किंग्स की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची थीं.
WHAT A FINISH! Dominic Drakes seals the win with a @fun88eng Magic moment. pic.twitter.com/tvyn72hbmP
— CPL T20 (@CPL) September 15, 2021
सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 32 रनों के अंदर कप्तान आंद्रे फ्लेचर (11 रन) और मार्क डेयाल (1) के विकेट गंवा दिए. इसके बाद रहकीम कॉर्नवॉल और रोस्टन चेज ने तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया. कॉर्नवाल और रोस्टन चेज दोनों ने ही 43 रनों का योगदान दिया.
फिर आखिरी ओवरों में कीमो पॉल ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. पॉल ने 21 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल रहे. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से फवाद अहमद और नसीम शाह ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, फैबियन एलेन, डोमिनिक ड्रेक्स और जॉन रुस जेगेसर को 1-1 विकेट मिला.
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैट्रियट्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और पारी की चौथी ही गेंद पर क्रिस गेल (0) को रोस्टन चेज ने चलता कर दिया. फिर चौथे ओवर में दूसरे ओपनर एविन लुईस (6) भी वहाब रियाज की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद जोशुआ डिसिल्वा (37 रन) और शेरफेन रदरफोर्ड (25) ने 45 रन जोड़कर अपनी टीम को संभाल लिया.
अंतिम ओवर में पैट्रियट्स को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी और उसके तीन विकेट बाकी थी. ऐसे में ड्रोमिनिक ब्रेक्स और नसीम शाह ने मोर्चा संभालते हुए टीम को खिताबी जीत दिला दी. डोमिनिक ड्रेक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पूरे टूर्नामेंट में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रोस्टन चेज मैन ऑफ द सीरीज घोषित किए गए.
कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) का पहली बार आयोजन साल 2013 में किया था. त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) इस लीग की सफलतम टीम है, जिसने अब तक चार बार खिताब पर कब्जा किया है. वहीं, बारबाडोस रॉयल्स और जमैका टाल्लावाह ने दो-दो बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इसके अलावा सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को एक बार सफलता हाथ लगी है.