बिग बैश लीग (बीबीएल) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा. 38 वर्षीय ब्रेट ली ने ऐसी यॉर्कर गेंद फेंकी की बल्लेबाज का बल्ला टूट कर हवा में उड़ गया.
मैक्कुलम की अविश्वसनीय फील्डिंग...
149 km/h की रफ्तार से फेंकी गेंद को डिफेंड करने में सलामी बल्लेबाज क्रेग सिमंस का बल्ला ही टूट गया. सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने 87 रनों से जीत दर्ज की. ली सिडनी की तरफ से खेल रहे हैं.
सिडनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन एडिलेड स्ट्राइकर्स महज 94 रनों पर सिमट गए. सिडनी की ओर से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ली ने पहला ओवर फेंका. ओवर की आखिरी गेंद पर सिमंस ली की शानदार यॉर्कर गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलना चाहते थे और इस दौरान उनका बल्ला ही टूट गया.
तस्वीरें adelaidestrikers.com.au साइट से ली गई हैं.
बल्ला ऐसा टूटा कि हवा में उछल गया. इसके बाद सिमंस के हाथों में बल्ले का बस हैंडल ही बचा था. ली ने टूटे हुए बल्ले को ग्राउंड से उठाया और सिमंस को वापस पकड़ाया. ली पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह उनके करियर की आखिरी बिग बैश ली होगी. 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके ली ने कुछ दिन पहले ही टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी.
देखें किस तरह से टूटा सिमंस का बल्ला-
Haha bat snaps during big bash #bigbash #craigsimmons #BrettLee #strikersvssixers https://t.co/j5QRTJBl3v
— Gurpreet Sahota (@gup85) January 24, 2015