scorecardresearch
 

टीम इंडिया ने जीत हमारे मुंह से छीन लीः डिविलियर्स

भारत के हाथों बुधवार को दूसरे एकदिवसीय मैच में हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा कि जीत का श्रेय पूरी तरह भारतीय टीम को जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने जीत उनकी टीम के जबड़े से छीन ली.

Advertisement
X
पहले वनडे में शतक जमाने वाले डिविलियर्स इंदौर में केवल 19 रन बना सके
पहले वनडे में शतक जमाने वाले डिविलियर्स इंदौर में केवल 19 रन बना सके

भारत के हाथों बुधवार को दूसरे एकदिवसीय मैच में हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा कि जीत का श्रेय पूरी तरह भारतीय टीम को जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने जीत उनकी टीम के जबड़े से छीन ली. होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे एकदिवसीय में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए मात्र 248 रनों का लक्ष्य दे सकी थी, लेकिन गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बल पर भारत ने 22 रनों से यह मैच जीत लिया.

Advertisement

इंदौर वनडे के बाद डिविलियर्स ने कहा, ‘उन्होंने जीत हमारे मुंह से छीन ली, जीत का श्रेय पूरी तरह उन्हीं को जाता है. लक्ष्य हासिल करने योग्य था लेकिन हमने खराब बल्लेबाजी की. सलामी साझेदारी के बाद हम आगे बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर सके.’

भारत के लिए स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि अनुभव स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी दो अहम विकेट हासिल किए.

डिविलियर्स ने कहा, ‘चाहे किसी भी लक्ष्य का पीछा करने उतरें हमें हमेशा सकारात्मक बने रहना चाहिए. हम इसे सही ढंग से लागू नहीं कर सके. हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हम 200 के करीब किसी भी लक्ष्य को हासिल करना पसंद करेंगे.’

डिविलियर्स ने अपने पीठ दर्द को हालांकि ज्यादा तूल नहीं दिया और कहा, ‘मेरी पीठ को लेकर ऐसा कोई गंभीर मसला नहीं है, बस हल्का सा खिंचाव आ गया है और अगले मैच के लिए मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा.’

Live TV

Advertisement
Advertisement