जब विरेंदर सहवाग रिटायर हुए थे तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक मजेदार किस्सा सुनाया था. गांगुली ने बताया था कि कैसे सहवाग बैटिंग करते हुए गाने गाया करते थे. गांगुली के इस दावे पर खुद सहवाग ने उस वक्त मुहर लगा दी जब क्रिकेट ऑल स्टार के दौरान बैटिंग करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया.
क्रिकेट ऑल स्टार: सहवाग ने गाते-गाते जड़ा सिक्स
ये वीडियो उस वक्त का है जब क्रिकेट ऑल स्टार के आखिरी मैच के दौरान सहवाग मजे में गाना गाते-गाते छक्का जड़ रहे थे.
देखें वीडियो
Virender Sehwag - SIX!!! Flicked over square leg. Sachin Blasters 48/0 in 3 Overs.
Posted by Cricket All Stars on Saturday, November 14, 2015